facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Amazon Prime Day 2023 Sale: पीक टाइम में एमेजॉन को हर मिनट मिले 22,190 ऑर्डर

ई-कॉमर्स कंपनी ने दावा किया है कि महानगरों में हरेक तीन ऑर्डर में से एक को प्राइम डे सेल खत्म होने से पहले ही पहुंचा दिया गया

Last Updated- July 21, 2023 | 1:34 PM IST
FTC vs Amazon

एमेजॉन (Amazon) ने 15-16 जुलाई को आयोजित अपनी 7वीं सालाना ‘प्राइम डे 2023 सेल’ (Prime Day 2023 Sale) के दौरान इसके पीक टाइम के दौरान हर एक मिनट में 22,190 ऑर्डर मिले। यह प्राइम डे के लिहाज से कंपनी द्वारा दर्ज अब तक का सर्वा​धिक बिक्री का आंकड़ा था।

कंपनी ने कहा है कि इसी तरह, सेल में भागीदार बने एमेजॉन प्राइम सदस्यों की संख्या भी इस साल 14 प्रतिशत के हिसाब से सर्वा​धिक बढ़ी। इन सदस्यों ने विक्रेताओं, ब्रांडों और बैंक भागीदारों से वि​भिन्न ऑफरों के जरिये 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत की।

एमेजॉन इंडिया में प्राइम एंड डिलिवरी एक्सपीरिएंस के निदेशक अक्षय साही ने कहा, ‘वि​भिन्न श्रे​णियों के ब्रांडों और विक्रेताओं को पूरे भारत में महानगरों और टियर-2 तथा 3 शहरों एवं कस्बों के प्राइम सदस्यों से काफी शानदार प्रतिक्रिया भी मिली।’

उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी उत्पाद एवं ब्रांड पेशकशों के साथ, इस साल की प्राइम डे में पिछले बार की तुलना में सबसे ज्यादा संख्या में समान दिन की डिलिवरी दर्ज की गईं।’ इसका मतलब है कि कंपनी ने ऐसी पिछली सेल के मुकाबले इस बार एक दिन की डिलिवरी की संख्या में तेजी दर्ज की।

कंपनी का दावा, हरेक तीन ऑर्डर में से एक को सेल खत्म होने से पहले ही पहुंचाया

ई-कॉमर्स कंपनी ने दावा किया है कि महानगरों में हरेक तीन ऑर्डर में से एक को प्राइम डे सेल खत्म होने से पहले ही पहुंचा दिया गया, जबकि कई टियर-1 और टियर-2 शहरों में हरेक दो में से एक ऑर्डर को दो दिन से कम समय में डिलिवर कर दिया गया था।

एमेजॉन प्राइज एक ऐसी सब​स्क्रिप्शन सदस्यता है जो अपने ग्राहकों को प्रीमियम सेवाएं प्रदान करती है। भारत में प्राइम सदस्यों को 4,000,000 से ज्यादा उत्पादों पर फ्री वन-डे डिलिवरी की सुविधा, सभी खरीदारी पर को-ब्रांडेड आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर असीमित 5 प्रतिशत कैशबैक समेत अन्य लाभ मिलते हैं।

कंपनी ने कहा है कि 98 प्रतिशत भारतीय पिन कोड से सदस्यों ने प्रख्यात ब्रांडों से फ्रंट लोड वा​शिंग मशीन, हेडफोन, अपैरल, जूते, लक्जरी ब्यूटी उत्पाद, स्मार्टफोन और बाल उत्पादों की खरीदारी की। वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 95 प्रतिशत था।

हालांकि कंपनी ने भारत में प्राइम सदस्यों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एमेजॉन की वै​श्विक प्राइम सदस्यता पिछले साल की सेल के बाद 20 करोड़ के पार पहुंच गई थी।

First Published - July 20, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट