facebookmetapixel
Gold Outlook 2026: ऊंची कीमतों के बावजूद सोने की चमक बरकरार, 2026 में भी तेजी का समर्थन करेंगे फंडामेंटल्सरिटायरमेंट फंड से घर का सपना: NPS निकासी में घर सबसे आगे, आवास के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दर्जबॉन्ड की बढ़त थमी, ब्याज दरों के खेल में कंपनियों की बैंकों की ओर दमदार वापसी28 साल के हाई पर राइट्स इश्यू, सेबी के नए नियमों से फंड जुटाना हुआ आसान; QIP में तेज गिरावटसोना-चांदी में फिर तेजी: बिकवाली के बाद लौटी चमक, 1979 के बाद सबसे अच्छे वर्ष की राह पर2025 में म्युचुअल फंड्स में नए निवेशकों की रफ्तार धीमी, बाजार की अस्थिरता बनी बड़ी वजहजापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत: सरकार2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?

Amazon Prime Day 2023 Sale: पीक टाइम में एमेजॉन को हर मिनट मिले 22,190 ऑर्डर

ई-कॉमर्स कंपनी ने दावा किया है कि महानगरों में हरेक तीन ऑर्डर में से एक को प्राइम डे सेल खत्म होने से पहले ही पहुंचा दिया गया

Last Updated- July 21, 2023 | 1:34 PM IST
FTC vs Amazon

एमेजॉन (Amazon) ने 15-16 जुलाई को आयोजित अपनी 7वीं सालाना ‘प्राइम डे 2023 सेल’ (Prime Day 2023 Sale) के दौरान इसके पीक टाइम के दौरान हर एक मिनट में 22,190 ऑर्डर मिले। यह प्राइम डे के लिहाज से कंपनी द्वारा दर्ज अब तक का सर्वा​धिक बिक्री का आंकड़ा था।

कंपनी ने कहा है कि इसी तरह, सेल में भागीदार बने एमेजॉन प्राइम सदस्यों की संख्या भी इस साल 14 प्रतिशत के हिसाब से सर्वा​धिक बढ़ी। इन सदस्यों ने विक्रेताओं, ब्रांडों और बैंक भागीदारों से वि​भिन्न ऑफरों के जरिये 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत की।

एमेजॉन इंडिया में प्राइम एंड डिलिवरी एक्सपीरिएंस के निदेशक अक्षय साही ने कहा, ‘वि​भिन्न श्रे​णियों के ब्रांडों और विक्रेताओं को पूरे भारत में महानगरों और टियर-2 तथा 3 शहरों एवं कस्बों के प्राइम सदस्यों से काफी शानदार प्रतिक्रिया भी मिली।’

उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी उत्पाद एवं ब्रांड पेशकशों के साथ, इस साल की प्राइम डे में पिछले बार की तुलना में सबसे ज्यादा संख्या में समान दिन की डिलिवरी दर्ज की गईं।’ इसका मतलब है कि कंपनी ने ऐसी पिछली सेल के मुकाबले इस बार एक दिन की डिलिवरी की संख्या में तेजी दर्ज की।

कंपनी का दावा, हरेक तीन ऑर्डर में से एक को सेल खत्म होने से पहले ही पहुंचाया

ई-कॉमर्स कंपनी ने दावा किया है कि महानगरों में हरेक तीन ऑर्डर में से एक को प्राइम डे सेल खत्म होने से पहले ही पहुंचा दिया गया, जबकि कई टियर-1 और टियर-2 शहरों में हरेक दो में से एक ऑर्डर को दो दिन से कम समय में डिलिवर कर दिया गया था।

एमेजॉन प्राइज एक ऐसी सब​स्क्रिप्शन सदस्यता है जो अपने ग्राहकों को प्रीमियम सेवाएं प्रदान करती है। भारत में प्राइम सदस्यों को 4,000,000 से ज्यादा उत्पादों पर फ्री वन-डे डिलिवरी की सुविधा, सभी खरीदारी पर को-ब्रांडेड आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर असीमित 5 प्रतिशत कैशबैक समेत अन्य लाभ मिलते हैं।

कंपनी ने कहा है कि 98 प्रतिशत भारतीय पिन कोड से सदस्यों ने प्रख्यात ब्रांडों से फ्रंट लोड वा​शिंग मशीन, हेडफोन, अपैरल, जूते, लक्जरी ब्यूटी उत्पाद, स्मार्टफोन और बाल उत्पादों की खरीदारी की। वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 95 प्रतिशत था।

हालांकि कंपनी ने भारत में प्राइम सदस्यों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एमेजॉन की वै​श्विक प्राइम सदस्यता पिछले साल की सेल के बाद 20 करोड़ के पार पहुंच गई थी।

First Published - July 20, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट