एमेजॉन (Amazon) ने 15-16 जुलाई को आयोजित अपनी 7वीं सालाना ‘प्राइम डे 2023 सेल’ (Prime Day 2023 Sale) के दौरान इसके पीक टाइम के दौरान हर एक मिनट में 22,190 ऑर्डर मिले। यह प्राइम डे के लिहाज से कंपनी द्वारा दर्ज अब तक का सर्वाधिक बिक्री का आंकड़ा था।
कंपनी ने कहा है कि इसी तरह, सेल में भागीदार बने एमेजॉन प्राइम सदस्यों की संख्या भी इस साल 14 प्रतिशत के हिसाब से सर्वाधिक बढ़ी। इन सदस्यों ने विक्रेताओं, ब्रांडों और बैंक भागीदारों से विभिन्न ऑफरों के जरिये 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत की।
एमेजॉन इंडिया में प्राइम एंड डिलिवरी एक्सपीरिएंस के निदेशक अक्षय साही ने कहा, ‘विभिन्न श्रेणियों के ब्रांडों और विक्रेताओं को पूरे भारत में महानगरों और टियर-2 तथा 3 शहरों एवं कस्बों के प्राइम सदस्यों से काफी शानदार प्रतिक्रिया भी मिली।’
उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी उत्पाद एवं ब्रांड पेशकशों के साथ, इस साल की प्राइम डे में पिछले बार की तुलना में सबसे ज्यादा संख्या में समान दिन की डिलिवरी दर्ज की गईं।’ इसका मतलब है कि कंपनी ने ऐसी पिछली सेल के मुकाबले इस बार एक दिन की डिलिवरी की संख्या में तेजी दर्ज की।
कंपनी का दावा, हरेक तीन ऑर्डर में से एक को सेल खत्म होने से पहले ही पहुंचाया
ई-कॉमर्स कंपनी ने दावा किया है कि महानगरों में हरेक तीन ऑर्डर में से एक को प्राइम डे सेल खत्म होने से पहले ही पहुंचा दिया गया, जबकि कई टियर-1 और टियर-2 शहरों में हरेक दो में से एक ऑर्डर को दो दिन से कम समय में डिलिवर कर दिया गया था।
एमेजॉन प्राइज एक ऐसी सबस्क्रिप्शन सदस्यता है जो अपने ग्राहकों को प्रीमियम सेवाएं प्रदान करती है। भारत में प्राइम सदस्यों को 4,000,000 से ज्यादा उत्पादों पर फ्री वन-डे डिलिवरी की सुविधा, सभी खरीदारी पर को-ब्रांडेड आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर असीमित 5 प्रतिशत कैशबैक समेत अन्य लाभ मिलते हैं।
कंपनी ने कहा है कि 98 प्रतिशत भारतीय पिन कोड से सदस्यों ने प्रख्यात ब्रांडों से फ्रंट लोड वाशिंग मशीन, हेडफोन, अपैरल, जूते, लक्जरी ब्यूटी उत्पाद, स्मार्टफोन और बाल उत्पादों की खरीदारी की। वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 95 प्रतिशत था।
हालांकि कंपनी ने भारत में प्राइम सदस्यों की कुल संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एमेजॉन की वैश्विक प्राइम सदस्यता पिछले साल की सेल के बाद 20 करोड़ के पार पहुंच गई थी।