प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
एमेजॉन इंडिया का कहना है कि ‘प्राइम डे’ सेल पहली बार तीन दिन तक चलेगी। यह 12 जुलाई को रात 12:00 बजे से 14 जुलाई को रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी। 72 घंटे चलने वाली इस सेल में प्राइम सदस्यों के लिए खास तौर पर सौदों की पेशकश की जाएगी और नए उत्पाद उतारे जाएंगे। पहली बार सदस्यों को प्रमुख ब्रांडों और छोटे कारोबारियों से खरीदारी के लिए अतिरिक्त 24 घंटे मिलेंगे। यह विस्तार एमेजॉन इंडिया के मझोले और छोटे शहरों में अपना प्राइम सदस्यता आधार बढ़ाने के प्रयासों को दर्शाता है। यह महानगरों के पारंपरिक गढ़ों से इतर तौर –तरीकों में स्पष्ट बदलाव है। भारत और उभरते बाजारों के लिए प्राइम, डिलिवरी और रिटर्न के निदेशक अक्षय साही ने प्राइम की बढ़ती भौगोलिक मौजूदगी पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले प्राइम डे पर कंपनी को शीर्ष 20 से बाहर के शहरों से 60 प्रतिशत या उससे अधिक साइन-अप मिले थे। इस बदलाव को एमेजॉन के लॉजिस्टिक नेटवर्क में निर्धारित निवेश से मदद मिली है। एमेजॉन ने हाल में कहा था कि वह साल 2025 में भारत में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी क्योंकि वह अपने लॉजिस्टिक और सुरक्षा मानकों को मजबूत कर रही है। भौगोलिक विस्तार में मदद के लिए एमेजॉन इंडिया ने छोटे शहरों में डिलिवरी की रफ्तार और विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के लिए अपने लॉजिस्टिक नेटवर्क को काफी हद तक बढ़ाया है।