कंपनियां

Amazon Great Indian Festival: पहले दो दिन में 38 करोड़ विजिट, जीएसटी कट का दिखा असर

इस बार के सेल को मझोले शहरों और कस्बाई इलाकों से आने वाले प्राइम सदस्यों से बल मिला, जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, फैशन ऐंड ब्यूटी जैसी श्रेणियों में जमकर खरीदारी की

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- September 26, 2025 | 2:58 PM IST

Amazon Great Indian Festival: ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी एमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के पहले दो दिनों में प्लेटफॉर्म पर 38 करोड़ से ज्यादा विजिटर दर्ज किए गए। इनमें 70 फीसदी से अधिक विजिट्स शीर्ष नौ महानगरों के परे अन्य शहरों के थे। ग्राहकों को सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर में दी गई छूट का लाभ मिला और इसके अलावा कम कीमत पर 1 लाख से अधिक उत्पादों तक पहुंच और स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फैशन ऐंड ब्यूटी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों जैसी विभिन्न श्रेणियों में 30,000 से अधिक नए उत्पादों की पेशकश का भी फायदा मिला।

एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, ‘शुरुआती 48 घंटे हमारे लिए अब तक के सबसे बड़े रहे। जीएसटी बचत उत्सव जैसी हमारी पहल का काफी दमदार असर रहा, जिसमें विक्रेताओं ने हमारे स्टोरफ्रंट के जरिये केवल 48 घंटों में करोड़ों रुपये के जीएसटी से जुड़े लाभ दिए।’

इस बार के सेल को मझोले शहरों और कस्बाई इलाकों से आने वाले प्राइम सदस्यों से बल मिला, जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, फैशन ऐंड ब्यूटी, स्मार्टफोन और फर्नीचर जैसी श्रेणियों में जमकर खरीदारी की। इस बार प्राइम सदस्यों के लिए डिलिवरी को और भी तेज कर दिया गया है। इसके तहत महानगरों में 30 लाख से अधिक उत्पाद ऑर्डर वाले दिन या अगले दिन पहुंचाया जा रहा है और मझोले शहरों और कस्बाई इलाकों के ग्राहकों के लिए 50 लाख से अधिक उत्पाद दो दिनों के भीतर डिलिवर किया जा रहा है। एमेजॉन बिजनेस को भी ग्राहकों से दमदार प्रतिक्रिया मिल रही है, क्योंकि पहले 24 घंटों में नए व्यावसायिक ग्राहकों के पंजीकरण में औसत व्यावसायिक दिन के मुकाबले 6 गुना वृद्धि हुई है।

First Published : September 25, 2025 | 10:15 PM IST