कंपनियां

Amazon Fresh 60 से ज्यादा शहरों में बढ़ाएगी मौजूदगी, 249 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग पर मिल सकती है फ्री डिलिवरी

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- May 22, 2023 | 5:51 PM IST

एमेजॉन इंडिया (Amazon India) ने अपनी ग्रॉसरी सर्विस एमेजॉन फ्रेश (Amazon Fresh) का विस्तार 60 से ज्यादा शहरों में करने जा रही है। एमेजॉन फ्रेश के ऐप पर अब विभिन्न तरह की ग्रॉसरीज प्रोडक्ट्स जैसे फल, सब्जियां, चिल्ड प्रोडक्ट्स, ब्यूटी, बेबी, पर्सनल केयर और पेट प्रोडक्ट्स सहित किराने के उत्पादों की लंबी लिस्ट देखने को मिलेगी।

इन शहरों में कस्टमर वीकेंड सेल और हर महीने 1 से 7 तारीख तक सुपर वैल्यू डे के दौरान सभी किराने की जरूरतों पर वैल्यू ऑफर प्राप्त कर सकेंगे और पसंदीदा टाइम स्लॉट पर डिलीवरी की सुविधा भी मिल सकेगी।

एमेजॉन 249 रुपये के ऊपर की सभी डिलिवरी पर फ्री शिपिंग या फ्री डिलिवरी का ऑफर भी दे सकती है।

एमेजॉन फ्रेश के हेड श्रीकांत श्री राम ने कहा, ‘इस विस्तार के साथ, भारत भर के ग्राहक अपने दरवाजे पर हाई क्वालिटी वाले ताजे फल और सब्जियां खरीद सकेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस मौसम में आम और गर्मियों के आवश्यक मौसमी उत्पादों की अच्छी मांग देखी है और हम देश भर में अपने बढ़ते कस्टमर बेस को सबसे अच्छा ऑनलाइन खरीदारी एक्सपीरिएंस प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।’

Also read: अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल, अदाणी एंटरप्राइज 19 प्रतिशत चढ़ा, मार्केट कैप में करीब 1 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

Amazon Fresh ने किराने के सामान के लिए एक अलग से ऐप बनाया है जिससे कस्टमर सामान की खरीदारी आसानी से कर सकें। इसमें इंडिविजुअल विजेट, बॉय अगेन और रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चेकआउट के दौरान फ्रेक्वेंटली खरीदे जाने वाले समान कहीं छूट तो नहीं गए है।

First Published : May 22, 2023 | 5:51 PM IST