अलायंस एयर मेड इन इंडिया डॉर्नियर 228 विमान शामिल करेगी और इसका इस्तेमाल उत्तर पूर्वी मार्ग पर किया जाएगा। एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर ने विमान विनिर्माता हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और इसके तहत 19 सीट वाले विमानों का डई लीज होगा। इस करार पर आज बेंगलूरु में एयरो इंडिया कार्यक्रम में हस्ताक्षर हुए। अलायंस एयर डॉर्नियर 228 का इस्तेमाल यात्री विमान के लिए करने वाली पहली कंपनी होगी। एक बयान में यह जानकारी दी गई। अभी डॉर्नियर की उड़ान भारतीय वायु सेना भरती है।
विमानन कंपनी की मुख्य कार्याधिकारी हरप्रीत ए डी सिंह ने कहा, वह इन विमानों के लिए भारतीय वायु सेना व कोस्ट गार्ड के पायलटों की नियुक्ति करेंगे और इसके रखरखाव के लिए एचएएल व एयर इंडिया के इंजीनियरिंग डिविजन पर निर्भर रहेंगे। हमारा ध्यान उत्तर पूर्वी इलाकों को जोडऩे पर है। उन्होंंने कहा कि इन विमानों का बेस गुवाहाटी या डिब्रुगढ़ में होगा। विमानन कंपनी ने कहा, इसका वाणिज्यिक यात्री परिचालन मार्च में अरुणाचल प्रदेश में शुरू होने की संभावना है।