कंपनियां

Zomato की 3.44 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी अलीपे

आधार कीमत पर अलीपे 3,290 करोड़ रुपये जुटाने में सक्षम होगी

Published by
समी मोडक   
Last Updated- November 28, 2023 | 10:00 PM IST

अलीपे सिंगापुर होल्डिंग की योजना फूड डिलिवरी दिग्गज जोमैटो की 3.44 फीसदी हिस्सेदारी बुधवार को बेचने की है। चीन की फर्म ने इस लेनदेन के लिए 111.28 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया है। जोमैटो के शेयर का आखिरी बंद भाव 113.8 रुपये रहा।

आधार कीमत पर अलीपे 3,290 करोड़ रुपये जुटाने में सक्षम होगी। बोफा सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टैनली इस शेयर बिक्री का कामकाज संभाल रही हैं। अलीपे की सहायक इकाई एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग के पास भी सितंबर 2023 की तिमाही के आखिर में 6.39 फीसदी हिस्सेदारी थी।

पिछले महीने सॉफ्टबैंक ने जोमैटो की 1.1 फीसदी हिस्सेदारी 111.2 रुपये के भाव पर बेचकर 1,040 करोड़ रुपये जुटाए थे क्योंकि लॉक इन अवधि समाप्त हो गई थी।

अगस्त में टाइगर ग्लोबल व एपोलोटो एशिया के वेंचर कैपिटल फंड इंटरनेट फंड-3 ने फूड डिलिवरी कंपनी के 1,412 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। इस फंड को रूसी अरबपति यूरी मिलनर का समर्थन हासिल है। लाभ में सुधार के बीच इस कैलेंडर वर्ष में जोमैटो का शेयर करीब 90 फीसदी चढ़ा है।

First Published : November 28, 2023 | 10:00 PM IST