आगामी सस्ती विमानन सेवा आकाश एयर को कई प्रमुख वैश्विक निवेशकों का सहारा मिला है जिसमें यात्रा उद्योग के दिग्गज, जानेमाने कॉरपोरेट वकील और एक प्रमुख अमेरिकी हेज फंड शामिल हैं। जेट एयरवेज के पूर्व मुख्य कार्याधिकारी विनय दुबे द्वारा स्थापित इस विमानन कंपनी को शेयर कारोबारी एवं निवेशक राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा वित्तीय समर्थन मिला है। उन्होंने इस विमानन कंपनी में करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने कहा कि अधिकतर लोग झुनझुनवाला और दुबे को अच्छी तरह जानते हैं। विमानन कंपनी में अधिकांश शेयर इन्हीं दो लोगों के पास है जिनकी करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि अधिकतर निवेशक फिलहाल छोटे स्तर के हैं लेकिन भारतीय विमानन क्षेत्र पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि उनकी मौजूदगी से कंपनी के परिचालन में गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
विमानन परामर्श फर्म सीएपीए के सीईओ (दक्षिण एशिया) कपिल कौल ने कहा, ‘ऐसा बोर्ड एवं प्रबंधन में सही लोगों को लाने के लिए भी है। निवेशकों में विविधता और विश्वसनीयता है। ऐसा लगता है कि आकाश वित्तीय एवं बौद्धिक पूंजी जैसी संपदा तैयार कर रही है।’
उदाहरण के लिए अमेरिकी हेज फंड पार कैपिटल मैनेजमेंट को ही लेते हैं। इस हेज फंड का दुनिया के कुछ शीर्ष विमानन कंपनियों में शेयरधारिता है। इसने आकाश एयर में करीब 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है। विमानन क्षेत्र के दो विश्लेषकों- पॉल रीडर और एडवार्ड शापिरो- द्वारा स्थापित पार कैपिटल मैनेजमेंट की डेल्टा एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस, साउथवेस्ट और सन कंट्री जैसी विभिन्न विमानन कंपनियों और उबर जैसी नए जमाने की यात्रा कंपनियों में निवेश है।
जानेमाने कॉरपोरेट वकील और लॉ फर्म जेएसए के पूर्व मैनेजिंग पार्टनर बर्जीस देसाई ने भी इस विमानन कंपनी में निवेश किया है। उन्होंने कहा कि उनका निवेश झुनझुनवाला के व्यापार कौशल में उनके भरोसे और इस धारणा पर आधारित है कि अगले पांच वर्षों के दौरान सस्ती विमानन सेवा की धूम होगी। उन्होंने कहा कि आदित्य घोष जैसे विमानन उद्योग के दिग्गज इस टीम में शामिल है जिससे उनका भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक छोटा निवेश किया है। मैं जानता हूं कि विमानन कारोबार में काफी जोखिम है लेकिन यह काफी फायदेमंद कारोबार है और लोग आमतौर पर इससे दूर ही रहते हैं। लेकिन मैं समझा हूं कि अगले पांच से सात साल के दौरान सस्ती विमानन क्षेत्र में धूम रहेगी।’
अनुभवी फंड मैनेजर मधु केला भी इस विमानन कंपनी के एक प्रमुख निवेशक हैं। उन्होंने आकाश एयर में करीब 4.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। केला अपने रिलायंस कैपिटल के दिनों के दौरान निवेशकों के लिए शुरुआत चरण के निवेश के लिए कंपनियों की पहचान करने वाला चेहरा बन गए थे। सूत्रों ने कहा कि झुनझुनवाला के साथ बेहतर संबंध के कारण उन्होंने इस विमानन कंपनी में निवेश किया है।
डेल्टा और वितरण फर्म साबरे में काम कर चुके दुबे ने कई एचएनआई (धनाढ्य व्यक्तियों) को निवेश के लिए आकर्षित किया है जिनमें साबरे के पूर्व कार्याधिकारी निनन चाको और ऑनलाइन रियल एस्टेट पोर्टल प्रॉपटाइगर के सह-संस्थापक कार्तिक वर्मा शामिल हैं।