कंपनियां

नई पूंजी के लिए अकासा ने किया निवेशकों संग करार

विमानन कंपनी ने निवेश की रकम या कितनी हिस्सेदारी बेची, इसका खुलासा नहीं किया। हालांकि सूत्रों ने कहा कि कंपनी की योजना करीब 12.5 करोड़ डॉलर जुटाने की है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 06, 2025 | 10:49 PM IST

अगस्त 2022 में परिचालन शुरू करने वाली अकासा एयर ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी ने प्रेमजी इन्वेस्ट, रंजन पई के निवेश कार्यालय और 360 वन ऐसेट समेत अन्य निवेशकों से विमानन कंपनी में नई पूंजी डालने के लिए करार किया है। इसके अतिरिक्त झुनझुनवाला फैमिली (करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी) ने भी विमानन कंपनी में अतिरिक्त पूंजी डालने की प्रतिबद्धता जताई है। विमानन कंपनी ने निवेश की रकम या कितनी हिस्सेदारी बेची, इसका खुलासा नहीं किया। हालांकि सूत्रों ने कहा कि कंपनी की योजना करीब 12.5 करोड़ डॉलर जुटाने की है।

कंपनी का शुद्ध नुकसान साल 2023-24 में दोगुना होकर 1,670 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस बीच, कंपनी की कुल आय 2023-24 में तेजी से उछलकर 3,144 करोड़ रुपये हो गई। गुरुवार शाम बयान में विमानन कंपनी ने कहा, प्रेमजी इन्वेस्ट (अजीम प्रेमजी की वैश्विक निवेश इकाई), क्लेपोन्ड कैपिटल (रंजन पई का निवेश कार्यालय) और 360 वन ऐसेट की तरफ से प्रबंधित फंडों समेंत देश के अच्छे निवेशकों के कंसोर्टियम ने अकासा एयर के साथ निवेश करार पर हस्ताक्षर किए हैं। बीएस

First Published : February 6, 2025 | 10:19 PM IST