प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock
Bharti Airtel Q4 Results: भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार, 13 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25) के रिजल्ट की घोषणा कर दी। कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 432 फीसदी की उछाल के साथ 11,022 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2,071.6 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कमाई में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली। इस तिमाही में ऑपरेशन्स से होने वाली आय 27.3 फीसदी बढ़कर 47,876 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 37,599 करोड़ रुपये थी। यह बढ़ोतरी प्राइस हाइक और प्रति यूजर औसत आय (ARPU) में सुधार की वजह से हुई। इसके अलावा, कंपनी को एक बार के टैक्स लाभ और नए सब्सक्राइबर्स की बढ़ती संख्या का भी फायदा मिला।
इस तिमाही एयरटेल का मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 245 रुपये रहा, जो पिछले साल की चौथी तिमाही के 209 रुपये से 17% ज्यादा है। मोबाइल डेटा खपत में 21.2% की बढ़ोतरी हुई और प्रति ग्राहक औसत डेटा खपत 25.1 जीबी प्रतिमाह रही। कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन डेटा यूजर्स की संख्या में सालाना आधार पर 24 मिलियन और तिमाही आधार पर 6.6 मिलियन की बढ़ोतरी हुई। अब कुल मोबाइल ग्राहकों में 77% स्मार्टफोन डेटा यूजर्स हैं।
एयरटेल ने अपने शेयरधारकों के लिए 320 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि 5 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 16 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। वहीं, आंशिक रूप से चुकता शेयरों पर 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने बताया कि अगर आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारक इस डिविडेंड को मंजूरी देते हैं, तो इसे 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों के खातों में जमा कर दिया जाएगा। यह कदम निवेशकों के लिए खुशखबरी है और कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दिखाता है।
हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा 25.4 फीसदी घटकर 11,022 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में इससे ज्यादा था। फिर भी, आय में 6.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन अगर बात पूरे वित्त वर्ष की करें तो वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 33,556 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले चार गुना से ज्यादा है। वहीं, सालाना आय में भी 15.33 फीसदी को बढ़ोतरी दर्ज की गई।
हालांकि, रिजल्ट के ऐलान से पहले मंगलवार को एयरटेल के शेयरों में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 1,824.50 रुपये पर बंद हुआ।