facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

Airbus ने किया विमानों के आर्डर का खुलासा, Indigo ने दिया इन विमानों का आर्डर

इंडिगो ने पिछले महीने एयरबस (Airbus) को 500 ए320 श्रेणी के विमानों के लिए एक किस्त वाला दुनिया का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया था।

Last Updated- July 07, 2023 | 11:39 PM IST
IndiGO

एयरबस (Airbus) ने आज इस बात का खुलासा किया कि हाल ही में इंडिगो (Indigo plane order) द्वारा दिए गए ऑर्डर में 375 ए321 नियो और 125 ए320 नियो विमान शामिल हैं, जबकि एयर इंडिया का हालिया ऑर्डर 70 ए321 नियो, 140 ए 320 नियो, 34 ए350-1000 और छह ए350-900 विमानों के लिए है।

इंडिगो ने पिछले महीने एयरबस (Airbus) को 500 ए320 श्रेणी के विमानों के लिए एक किस्त वाला दुनिया का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया था। एयर इंडिया ने फरवरी में 470 विमानों का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एक किस्त वाला विमान ऑर्डर दिया था, जिसमें 250 विमानों का ऑर्डर एयरबस को और 220 विमानों का ऑर्डर बोइंग को दिया गया था। दोनों ही विमान कंपनियों ने यह खुलासा नहीं किया था कि किस तरह के विमानों का ऑर्डर दिया गया था।

इंडिगो के विमान ऑर्डर की जानकारी का खुलासा करते हुए यूरोप की विमान विनिर्माता ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि ए320 नियो और ए321 नियो विमानों के संबंध में और अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।

इंडिगो द्वारा किए गए ऑर्डर वाले 500 विमानों की डिलिवरी वर्ष 2030 से 2035 के बीच की जाएगी। इंडिगो द्वारा अधिक संख्या में ए321 नियो विमानों का ऑर्डर देने से वह व्यापक वैश्विक गंतव्यों तक विस्तार करने में सक्षम होगी क्योंकि इस प्रकार के विमान ए320 नियो विमानों की तुलना में अधिक दूर तक की यात्रा के लिए इस्तेमाल होते हैं। ए320 नियो का दायरा 6,300 किलोमीटर का होता है, जबकि 321 नियो श्रेणी वाले विमानों का दायरा 8,700 किलोमीटर तक होता है।

First Published - July 7, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट