अप्रैल में 27 प्रतिशत घटा हवाई यातायात

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:37 AM IST

कोविड-19 की दूसरी लहर में यात्रा की मांग में कमी आने से अप्रैल महीने में घरेलू हवाई यातायात में 27 प्रतिशत की कमी आई है। एयरलाइंस में अप्रैल महीने में 57 लाख लोगों ने उड़ान भरी, जबकि मार्च में यात्रियों की संख्या 78 लाख थी।
महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे कई राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किए जाने और लॉकडाउन जसे प्रतिबंधों से मांग पर असर पड़ा। इससे यात्रियोंं की यात्रा योजना प्रभावित हुई और विमानन कंपनियों की बुकिंग में 50-60 प्रतिशत कमी आई। एयरलाइंस ने लोड कम होने की वजह से उड़ानें रद्द करनी और कम करनी शुरू कर दी। एयरलाइंस में स्पाइसजेट में सबसे ज्यादा 70.8 प्रतिशत सीटें भरीं, जबकि उसके बाद गोएयर और एयरएशिया मेें करीब 65 प्रतिशत आक्यूपेंसी रही। एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा में 60 प्रतिशत से कम सीटें भरीं। गोएयर, इंडिगो और विस्तारा का समय के मामले में सभी एयरलाइंस में बेहतर प्रदर्शन रहा। गोएयर, एयर इंडिया और इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है, जबकि एयरएशिया, स्पाइसजेट और विस्तारा की हिस्सेदारी कम हुई है।

पीएफआरडीए का ग्राहक आधार 23 प्रतिशत बढ़ा
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की 2 महत्त्वपूर्ण पेंशन योजनाओं में ग्राहक आधार अप्रैल माह के अंत तक 23 प्रतिशत बढ़कर 4.27 करोड़ तक पहुंच गया। दोनों योजनाओं- नैशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत अंशधारकों की संख्या एक साल पहले अप्रैल में 3.46 करोड़ थी। पीएफआरडीए ने कहा कि अप्रैल 2021 की समाप्ति तक उसकी विभिन्न योजनाओं से जुड़े ग्राहकों की संख्या अप्रैल 2020 के 346.01 लाख से 23.33 की वार्षिक वृद्धि के साथ 426.75 लाख तक पहुंच गई।
एपीवाई से जुड़े निवेशकों की संख्या अप्रैल 2021 की समाप्ति तक 33.23 प्रतिशत बढ़कर 2.82 करोड़ हो गई।     भाषा

First Published : May 19, 2021 | 11:27 PM IST