कंपनियां

पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स के लिए Air India Express का खास ऑफर, टिकट में दे रही भारी डिस्काउंट

मतदाता को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निकटतक हवाई अड्डे की यात्रा के लिए यह छूट मिलेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 19, 2024 | 10:01 AM IST

देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज यानी 19 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस दौरान वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए देश की एयरलाइन्स एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने बड़ा ऐलान किया है।

एयरलाइन की तरफ से पहली बार वोट डालने जा रहे वोटर्स (18-22साल) टिकट में खास छूट दी जाएगी। जो लोग पहली बार वोट डालने के लिए अपने घर जा रहे हैं उन्हें हवाई टिकट में 19 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

शुरू किया कैंपेन

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वोटिंग को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिहाज से #VoteAsYouAre अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसी अभियान के तहत एयरलाइन्स 18 से 22 साल के युवाओं को, जो कि पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे उन्हें छूट दी जा रही है।

Celebrate democracy with us as we fly back to your roots! ✈️ As new India’s Smart Connector, we are all about meaningful connections that bring everyone closer. Introducing #VoteAsYouAre, empowering first-time voters (18-22) to make their mark in the world’s biggest democratic… pic.twitter.com/J5Q6sQTyAg

— Air India Express (@AirIndiaX) April 18, 2024

कंपनी की तरफ से यहां जारी एक बयान में बताया गया है कि मतदाता को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निकटतक हवाई अड्डे की यात्रा के लिए यह छूट मिलेगी। ये छूट की 18 अप्रैल से एक जून 2024 की अवधि में ही मिलेगी। छूट वाले टिकटों की बुकिंग एयरलाइन के मोबाइल ऐप ओर वेबसाइट https://www.airindiaexpress.com से कराई जा सकती है।

ये भी पढ़ें- भारत में बनेंगी Jaguar Land Rover कारें? Tata Motors कर सकती है 1 बिलियन डॉलर का निवेश!

बदलाव के लिया काम

एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ अंकुर गर्ग का कहना है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हमेशा बदलाव के लिए आगे बढ़ कर काम किया है। कंपनी अपनी 19वीं वर्षगांठ के लिए तैयार है। ऐसे महौल में ही कंपनी ने अपनी खास पहल #VoteAsYouAre अभियान की लॉन्चिंग की है।

First Published : April 19, 2024 | 10:01 AM IST