कंपनियां

एयर इंडिया और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स कर्नाटक में करेंगी निवेश

टाटा समूह ने कर्नाटक में 2,300 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए

Published by
अनीका चटर्जी   
Last Updated- February 19, 2024 | 11:28 PM IST

टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया तथा एयरोस्पेस और रक्षा समाधान क्षेत्र की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने आज राज्य के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में 2,300 करोड़ के निवेश के लिए कर्नाटक सरकार के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इस रणनीतिक कदम से कर्नाटक के एयरोस्पेस तंत्र का विस्तार करने तथा राज्य में 1,600 से अधिक प्रत्यक्ष और 25,000 अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करने में मदद मिलने की उम्मीद है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा राज्य के उद्योग और बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एमबी पाटिल की मौजूदगी में यह करार हुआ।

सिद्धारमैया ने कहा ‘हमें टाटा समूह की कंपनियों – एयर इंडिया और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स तथा कर्नाटक सरकार के बीच इस ऐतिहासिक सहयोग को देखकर खुशी हुई है। यह निवेश कर्नाटक के एयरोस्पेस उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा है और रोजगार के अवसरों को बढ़ाएगा, जिससे राज्य की आर्थिक वृद्धि में योगदान मिलेगा।’

एमओयू में कहा गया है कि एयर इंडिया बेंगलूरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बैंगलोर इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा संचालित) में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधाएं स्थापित करेगी।

इस पहल से देश में व्यापक एमआरओ तंत्र विकसित करने में मदद मिलेगी और इससे राज्य में 1,200 से भी ज्यादा अत्यधिक कुशल रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

First Published : February 19, 2024 | 11:28 PM IST