कंपनियां

Air India: ईरान-इजरायल तनाव के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव की सभी उड़ानें रद्द कीं

पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष के चलते एयर इंडिया ने सभी उड़ानें स्थगित कीं, यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर छूट

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- August 02, 2024 | 11:52 PM IST

तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया और बेरूत में हिज्बुल्ला के वरिष्ठ जनरल फौद शुक्र की हत्या के बाद ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

एक्स पर जारी पोस्ट में एयरलाइन ने कहा, ‘पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष की स्थिति को देखते हुए तेल अवीव जाने-जाने वाली सभी फ्लाइट तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।’ एयर इंडिया भारत और इजरायल के बीच विमान सेवा जारी रखने वाली इकलौती विमानन कंपनी है।

पोस्ट में यह भी कहा गया है कि एयर इंडिया लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और कंफर्म बुकिंग वाले प्रभावित यात्रियों के साथ खड़ी है। वह इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को सहायता प्रदान कर रही है तथा यात्रा पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट दे रही है।

मेहमानों और क्रू मेंबर की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल है। दिल्ली और तेल अवीव के बीच एयर इंडिया हर सप्ताह 10 उड़ानें संचालित करता है।

First Published : August 2, 2024 | 11:06 PM IST