कंपनियां

Air India के सिम्युलेटर केंद्रों में रोका गया काम

एयर इंडिया के हैदराबाद वाले सिम्युलेटर केंद्र का उपयोग संकरे आकार के विमानों का परिचालन करने वाले पायलटों द्वारा किया जाता है

Published by
अजिंक्या कवाले   
दीपक पटेल   
Last Updated- August 30, 2023 | 11:23 PM IST

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक जांच के दौरान कुछ कथित खामियां पाए जाने के बाद हैदराबाद में एयर इंडिया के एयरबस सिम्युलेटर केंद्र के साथ-साथ मुंबई में विमानन कंपनी का बोइंग सिम्युलेटर केंद्र निलंबित कर दिया है। देश में एयर इंडिया के सभी सिम्युलेटर केंद्रों के निलंबन से विमानन कंपनी का कोई भी पायलट लाइसेंस नवीनीकरण या उड़ान रिफ्रेशर पाठ्यक्रम नहीं कर पाएगा।

इसके परिणामस्वरूप इन पायलटों के लाइसेंस और अन्य प्रमाणपत्र खत्म हो सकते हैं, जिससे वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन की की उनकी क्षमता प्रभावित हो सकती है।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि विमानन कंपनी का एटीओ (स्वीकृत प्रशिक्षण संगठन) लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि विमानन कंपनी मुंबई और हैदराबाद में मौजूद अपने किसी भी सिम्युलेटर केंद्र का परिचालन नहीं कर सकती है।

एयर इंडिया के हैदराबाद वाले सिम्युलेटर केंद्र का उपयोग संकरे आकार के विमानों का परिचालन करने वाले पायलटों द्वारा किया जाता है, जिनमें ए320 विमान शामिल हैं। इन विमानों का उपयोग मुख्य रूप से छोटी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाता है।

विमानन कंपनी के मुंबई वाले सिम्युलेटर केंद्र का उपयोग चौड़े आकार के विमानों का परिचालन करने वाले पायलटों द्वारा किया जाता है, जिनमें बोइंग 777 और बी787 विमान शामिल हैं।

इन विमानों का इस्तेमाल मुख्य रूप से लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए किया जाता है। अगर पायलट लाइसेंस और प्रमाणपत्र खत्म होते हैं, तो इसकी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

First Published : August 30, 2023 | 11:12 PM IST