एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजिज ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का कीमत दायरा 166 से 175 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके लिए न्यूनतम 85 शेयर या 85 शेयरोंं के गुणक में बोली लगाई जा सकती है। यह आईपीओ 680 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। यह निर्गम 19 जनवरी को खुलकर 21 जनवरी को बंद होगा। कंपनी भारत में भुगतान समाधान प्रदाता है, जो बैंंकोंं व कंपनियोंं को डिजिटल व नकदी आधारित समाधान मुहैया कराती है।
कंपनी कस्टमाइज्ड प्रॉडक्ट्स व सेवाएं मुहैया कराती हैं, जिसमें एटीएम व सीआरएम आउटसोर्सिंग, नकदी प्रबंधन और डिजिटल पेमेंट समाधान (मर्चेंट समाधान समेत), ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग सर्विसेज और मोबाइल वॉलेट शामिल है। 31 मार्च, 2021 को एजीएस ट्रांजेक्ट आउटसोर्सिग मॉडल के तहत एटीएम प्रबंधित सेवाओं, नकदी प्रबंधन से राजस्व और ज्यादा एटीएम मेंं नकदी भरने के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़़ी कंपनी थी।
31 अगस्त, 2021 को कंपनी ने 2,21,066 पेमेंट टर्मिनल तैनात कर दिए थे और भारत में पेट्रोलियम आउटलेट्स में पीओएस टर्मिनल लगाने वाली सबसे बड़ी कंपनी रही। अन्य एशियाई देशों मसलन श्रीलंका, सिंगापुर, कंबोडिया, फिलिपींस और इंडोनेशिया में बैंकोंं व वित्तीय संस्थानों को ऑटोमेशन व भुगतान समाधान सेवा का विस्तार कंपनी ने किया है।
एजीएस ट्रांजेक्ट के भुगतान समाधान में एटीएम आउटसोर्सिंग और प्रबंधित सेवाए, नकदी प्रबंधन सेवाएं शामिल हैं।
सेबी करेगा संपत्तियों की नीलामी
बाजार नियामक सेबी ने शुक्रवार को कहा कि निवेशकों के पैसे की वसूली के लिए वह 28 जनवरी को रवि किरण रियल्टी इंडिया लिमिटेड और उसके प्रवर्तकों की दो संपत्तियों की नीलामी करेगा। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने शुक्रवार को एक नोटिस में कहा कि नीलाम की जाने वाली संपत्ति पश्चिम बंगाल में हैं और इनकी नीलामी 2.16 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी। इस संपत्तियों की बिक्री के लिए निविदाएं आमंत्रित करते हुए सेबी ने कहा कि नीलामी की प्रक्रिया 28 जनवरी को सुबह 10.30-11.30 के बीच ऑनलाइन की जाएगी। भाषा