एक्ट टू पॉपकॉर्न बनाने वाली एग्रो टेक फूड्स (एटीएफएल) ने आज डेल मोंटे फूड्स में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की। साथ ही कंपनी ने सनड्रॉप ब्रांड्स में भी रीब्रांडिग की जानकारी दी है। एक्सचेंज की दी गई जानकारी में एग्रो टेक फूड्स ने बताया है कि अधिग्रहण 1,300 करोड़ रुपये में किया गया है और इसके अगले नौ महीने में पूरा होने की उम्मीद है। समारा कैपिटल की निवेश वाली कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को तरजीही आधार पर 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 975.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 1.33 करोड़ शेयर जारी करेगी।
डेल मोंटे फूड्स भारती समूह और डेल मोंटे पैसिफिक लिमिटेड (डीएमपीएल) की संयुक्त उद्यम है और इसमें भारती समूह की 59.29 फीसदी और डेल मोंटे की 40.71 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके बाद भारती 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएगी जबकि समारा के पास 31 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। सूत्रों ने बताया कि इस बीच डेल मोंटे के पास करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।
कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस लेनदेन के साथ भारती और डेल मोंटे पैसिफिक लिमिटेड को प्रतिफल के तौर पर एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड के शेयर मिलेंगे और लेनदेन के बाद एग्रो टेक फूड्स के सार्वजनिक शेयरधारक बन जाएंगे। इसके अलावा, एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड (डेल मोंटे पैसिफिक लिमिटेड के जरिये) भारत में डेल मोंटे ब्रांड के लिए एक खास और स्थायी लाइसेंस लेगी।’
एग्रो टेक फूड्स का लक्ष्य खुदरा और खाद्य सेवा क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए डेल मोंटे फूड की उत्पाद श्रृंखला का लाभ उठाना है, जिसमें इटालियन रेंज, सॉस, केचप, डिप्स और स्प्रेड आदि शामिल हैं। इस लेनदेन से कंपनी को पारंपरिक खुदरा, आधुनिक खुदरा, त्वरित-सेवा रेस्तरां और खाद्य सेवा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।