facebookmetapixel
Ultratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?रूसी तेल की खरीद घटाने से भारत को मिलेगी राहत? अमेरिका ने 25% टैरिफ हटाने के दिए संकेतBudget 2026: विदेश में पढ़ाई और ट्रैवल के लिए रेमिटेंस नियमों में बदलाव की मांग, TCS हो और सरलघर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? RBI की दर कटौती के बाद जानें कहां किस रेट पर होम लोन मिल रहा हैदिल्ली में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंडGDP गणना में होगा ऐतिहासिक बदलाव: नई QNA सीरीज अगले महीने से लागू, आंकड़ों में आएगी सटीकता

5 साल बाद मुकेश अंबानी के साथ डील करके भारत लौटा ये चीनी ऐप, झमाझम हो रहा डाउनलोड

अब Shein के सभी ऑपरेशन्स भारत में ही होंगे और प्लेटफॉर्म पर पूरा नियंत्रण Reliance Retail के पास रहेगा।

Last Updated- February 10, 2025 | 5:24 PM IST
Reliance Chairman Mukesh Ambani reveals AI chatbot Hanuman

लगभग पांच साल के लंबे इंतजार के बाद Shein ने भारत में वापसी की है, लेकिन इस बार स्टाइल कुछ अलग है। अब Shein का संचालन पूरी तरह Reliance Retail के हाथों में है। कंपनी की सब्सिडियरी Nextgen Fast Fashion भारत में बने प्रोडक्ट्स को Shein के नए प्लेटफॉर्म पर बेच रही है। खास बात ये है कि ये प्रोडक्ट्स छोटे और मझोले उद्योगों (MSMEs) से बनाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

डेटा, प्लेटफॉर्म और नियंत्रण पूरी तरह भारतीय

अब Shein के सभी ऑपरेशन्स भारत में ही होंगे और प्लेटफॉर्म पर पूरा नियंत्रण Reliance Retail के पास रहेगा। डेटा भी 100% भारत में रहेगा और Shein को इस पर किसी भी तरह की पहुंच नहीं मिलेगी। कंपनी का कहना है कि प्लेटफॉर्म को पूरी तरह भारतीय कानूनों के तहत डिजाइन और मैनेज किया जाएगा।

लॉन्च होते ही धूम: 10,000+ डाउनलोड

Shein की वापसी का इंतजार शायद सभी को था, तभी तो लॉन्च के कुछ ही दिनों में Google Play Store पर इस ऐप को 10,000 से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं और Apple Store पर भी यह टॉप 10 में जगह बना चुका है।

पुराने Shein से कोई कनेक्शन नहीं

जो लोग सोच रहे हैं कि ये वही पुराना Shein है, तो उन्हें बता दें कि यह पूरी तरह नया मॉडल है। पुराना ऐप और वेबसाइट अब अस्तित्व में नहीं हैं और इस बार Shein सिर्फ Reliance के जरिए काम कर रहा है।

MSMEs के लिए सुनहरा मौका

Reliance और Shein का यह नया मॉडल भारतीय MSMEs को एक बड़ा मंच देगा। Nextgen लगातार भारतीय निर्माताओं के नेटवर्क को बढ़ा रहा है ताकि भविष्य में भारत Shein के ग्लोबल सप्लाई चैन का बड़ा हिस्सा बन सके। इससे भारतीय कपड़ा उद्योग को बड़े पैमाने पर निर्यात के मौके भी मिलेंगे।

Shein पर बैन से वापसी तक का सफर

जून 2020 में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से Shein समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था। लेकिन 2023 में Reliance Retail के साथ पार्टनरशिप ने Shein की वापसी का रास्ता साफ कर दिया। सरकार की मंजूरी के साथ अब यह ऐप भारतीय बाजार और MSMEs के लिए एक नया मौका है।

सरकार की सख्त शर्तें भी पूरी

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि Shein और Reliance की साझेदारी को सरकार ने मंजूरी दी है, लेकिन प्लेटफॉर्म के संचालन और डेटा की सुरक्षा से जुड़े सख्त नियमों का पालन अनिवार्य है। प्लेटफॉर्म पूरी तरह भारत में होस्ट होगा और डेटा का स्वामित्व Reliance के पास ही रहेगा।

मिलेनियल्स की पसंदीदा Shein फिर से तैयार

2008 में स्थापित Shein अपनी ट्रेंडी और किफायती कपड़ों की वजह से खासकर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। इस बार इसकी वापसी केवल घरेलू बाजार के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक निर्यात को बढ़ाने के लिए भी हो रही है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - February 10, 2025 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट