अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) भारतीय आईवियर स्टार्टअप लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट में हिस्सेदारी हासिल करने के करीब है। मामले के जानकर लोगों के हवाले से ब्लूमबर्ग ने यह जानकारी दी है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह सौदा करीब 50 करोड़ डॉलर का है। इस डील से परिचित सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर ब्लूमबर्ग को बताया कि मिडिल ईस्टर्न सॉवरेन वेल्थ फंड मौजूदा लेंसकार्ट शेयरों और नई इक्विटी को खरीदने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दे रहा है। हालांकि डील से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं है। इस डील से लेन्सकार्ट का मूल्य 4 अरब डॉलर डॉलर से अधिक होगा। डील की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
लेन्सकार्ट अपने फंडिंग राउंड को एक ऐसे समय में बंद करने में जा रही है, जब टेक कंपनियां छंटनी के दौर से गुजर रही है। इससे निवेश गतिविधियां कम हुई है और स्टार्टअप का मूल्यांकन कम हो रहा है। लेन्सकार्ट भारत के सबसे बड़े ऑप्टिकल ब्रांड के रूप में विकसित हुई है और केकेआर एंड कंपनी, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प, टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई और प्रेमजीइन्वेस्ट द्वारा समर्थित है।
ADIA और लेन्सकार्ट दोनों के ही प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि मामले से परिचित लोगों ने कहा कि चर्चा अभी शुरुआती दौर में है, डील से संबंधित विवरण अभी भी बदल सकते हैं।