पिछले दो साल में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र पर काफी जोर दिए जाने के कारण अदाणी समूह का ऊर्जा कारोबार 20 अग्रणी वैश्विक ऊर्जा कंपनियों की सूची मेंं शामिल हो गया है और उसका कुल मूल्यांकन 31 अरब डॉलर यानी 2.32 लाख करोड़ रुपये है जबकि दो साल पहले मूल्यांकन 6.5 अरब डॉलर था। अमेरिका की नेक्स्ट्रा एनर्जी और इटली एनल इस वैश्विक सूची में अग्रणी है और उनका मूल्यांकन क्रमश: 151 अरब डॉलर व 103 अरब डॉलर है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
समूह साल 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी आरई कंपनी का लक्ष्य लेकर चल रहा है और कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में इस दशक में 300-400 गीगावॉट जुड़ेगा, जो एजीईएल जैसी बड़ी कंपनियों के लिए बड़े मौके ला रहा है। समूह के ऊर्जा वर्टिकल में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदाणी टोटाल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी पावर लिमिटेड शामिल है। फ्रांस की टोटाल और जीसीसी की क्यूआईए समेत कई वैश्विक निवेशक पहले ही समूह की ऊर्जा कंपनियों में निवेश कर चुकी है।
अदाणी ने पांच सौर विद्युत परियोजनाएं हासिल कीं
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने आंध्र प्रदेश ग्रीन एनर्जी कॉरपोरेशन (एपीजीईसी) द्वारा 6.4 गीगावॉट की सौर परियोजनाओं के लिए की गई नीलामी में 600-600 मेगावॉट की पांच सौर विद्युत परियोजनाएं हासिल की हैं। सरकार के स्वामित्व वाली एनटीपीसी को 600 मेगावॉट की परियोजना मिली है। यह परियोजना 2.48 रुपये प्रति केडब्ल्यूएच (यूनिट) की सबसे कम दर पर हासिल हुई है। बीएस