अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी टोटाल गैस (Adani Total Gas) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 18 फीसदी के साथ 176.64 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि (fy23q3) में कंपनी ने 150.19 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। अदाणी टोटाल गैस चालू वित्त वर्ष में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
Adani Total Gas का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर (YoY) 5 फीसदी बढ़कर 1,243.16 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही (FY23Q3) में कंपनी ने 1,185.50 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया है। जबकि, सितंबर तिमाही (FY24Q2) में कंपनी ने 1,178.08 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।
अदाणी टोटाल गैस की टोटल इनकम में भी दिसंबर तिमाही में बढ़ोतरी देखने के मिली। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1,256.22 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में यह 1,193.70 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही (FY24Q2) में यह 1,188.18 करोड़ रुपये थी।
अदाणी ग्रुप की कंपनी ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 1,024.76 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 992.64 करोड़ रुपये था। बीती तिमाही की बात करें तो कंपनी ने FY24Q2 में 963.17 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया था।
अदाणी की इस कंपनी के गैस स्टेशनों में भी इस दौरान इजाफा देखने को मिला। सालाना आधार पर (YoY) कंपनी के CNG गैस स्टेशनों की संख्या 45 बढ़कर 505 हो गई है जबकि, इस दौरान 74,501 नए घरों में इस कंपनी की PNG गैस लगाई गई। लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, कंपनी की कुल 7.79 लाख PNG गैसें घरों में लगी हुई हैं। कुल मिलाकर अगर CNG और PNG का वॉल्यूम मिला दिया जाए तो सालाना आधार पर इसमें 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि हाल ही में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर अदाणी समूह के पक्ष में फैसले आए, जिसके बाद कंपनी फिर से वापस पटरी पर लौट रही है। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद कंपनी को 150 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन धीरे-धीरे इस घाटे में कमी आ रही है। अब यह घाटा कम होकर करीब 47 अरब डॉलर हो गया है।
कंपनी ने भले ही इस तिमाही में बेहतर रिजल्ट्स जारी किए हों, लेकिन आज इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 1028.15 रुपये पर बंद हुए।