facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Adani Total Gas Q3 Results: Adani Group की कंपनी ने दर्ज किया 18 फीसदी का नेट मुनाफा, टोटल इनकम भी बढ़ी

Adani Total Gas का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 1,243.16 करोड़ रुपये हो गया है।

Last Updated- January 30, 2024 | 4:45 PM IST
Adani Group

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी टोटाल गैस (Adani Total Gas) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 18 फीसदी के साथ 176.64 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा (net profit) दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि (fy23q3) में कंपनी ने 150.19 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। अदाणी टोटाल गैस चालू वित्त वर्ष में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

बढ़ा ऑपरेशन से रेवेन्यू

Adani Total Gas का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर (YoY) 5 फीसदी बढ़कर 1,243.16 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही (FY23Q3) में कंपनी ने 1,185.50 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया है। जबकि, सितंबर तिमाही (FY24Q2) में कंपनी ने 1,178.08 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

टोटल इनकम में हुआ इजाफा

अदाणी टोटाल गैस की टोटल इनकम में भी दिसंबर तिमाही में बढ़ोतरी देखने के मिली। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1,256.22 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में यह 1,193.70 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही (FY24Q2) में यह 1,188.18 करोड़ रुपये थी।

खर्च बढ़ा

अदाणी ग्रुप की कंपनी ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 1,024.76 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 992.64 करोड़ रुपये था। बीती तिमाही की बात करें तो कंपनी ने FY24Q2 में 963.17 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया था।

बढ़ा CNG, PNG वॉल्यूम

अदाणी की इस कंपनी के गैस स्टेशनों में भी इस दौरान इजाफा देखने को मिला। सालाना आधार पर (YoY) कंपनी के CNG गैस स्टेशनों की संख्या 45 बढ़कर 505 हो गई है जबकि, इस दौरान 74,501 नए घरों में इस कंपनी की PNG गैस लगाई गई। लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, कंपनी की कुल 7.79 लाख PNG गैसें घरों में लगी हुई हैं। कुल मिलाकर अगर CNG और PNG का वॉल्यूम मिला दिया जाए तो सालाना आधार पर इसमें 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अब सुधर रही परफॉर्मेंस

बता दें कि हाल ही में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर अदाणी समूह के पक्ष में फैसले आए, जिसके बाद कंपनी फिर से वापस पटरी पर लौट रही है। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद कंपनी को 150 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन धीरे-धीरे इस घाटे में कमी आ रही है। अब यह घाटा कम होकर करीब 47 अरब डॉलर हो गया है।

गिरे शेयर

कंपनी ने भले ही इस तिमाही में बेहतर रिजल्ट्स जारी किए हों, लेकिन आज इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 1028.15 रुपये पर बंद हुए।

First Published - January 30, 2024 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट