facebookmetapixel
किराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पारYear Ender 2025: इस साल पसंदीदा रहे फ्लेक्सीकैप फंड, ₹70,960 करोड़ का निवेश मिलाGold Silver Price: टूटे सारे रिकॉर्ड, सोना 1.40 लाख, चांदी 2.35 लाख रुपये के करीबStock Market: साल के आ​खिर की सुस्ती और नए कारकों के अभाव से बाजार में नरमी, सेंसेक्स-निफ्टी 0.4% टूटेदिल्ली की नई ईवी पॉलिसी: सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन नहीं, पुराने प्रदूषणकारी वाहनों पर सख्ती भी जरूरीअमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति 2025: नई सोच या वैचारिक मोड़, जवाब कम और सवाल ज्यादाचीन की आर्थिक वृद्धि बताती है कि सरकारी समर्थन नए उद्यमों पर केंद्रित क्यों होना चाहिए

अदाणी समूह का एमकैप 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

हिंडनबर्ग मामले में सुनवाई पूरी होने से निवेशकों में उत्साह

Last Updated- November 28, 2023 | 9:46 PM IST
Gautam Adani

अदाणी समूह कंपनियों के शेयर मंगलवार को 5 से 20 प्रतिशत के बीच चढ़ गए। हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले में बाजार नियामक सेबी की जांच के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद समूह के शेयरों में तेजी आई है।

समूह की 11 सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़कर 11.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह 11 अप्रैल के बाद से समूह के बाजार पूंजीकरण में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी थी।

विश्लेषकों ने कहा कि शेयरों में तेजी सर्वोच्च न्यायालय में पिछले सप्ताह की सुनवाई के बाद निवेशक धारणा में सुधार की वजह से आई है।

उम्मीद जताई जा रही हैकि अदाणी समूह के लि अब विकास की राह आसान होगी। कुछ विश्लेषकों का कहना हैकि निवेशक इस उम्मीद से समूह के पिटे हुए शेयर खरीद रहे थे कि सेबी समूह द्वारा किसी अनुचित गतिविधि का प्रमाण देने में सक्षम नहीं हो पा रहा है।

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को हिंडनबर्ग के आरोपों से जुड़ी जांच पूरी की। बाजार नियामक ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि वह अब अपनी जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं मांगेगा।

सेबी द्वारा जिन 24 मामलों की जांच की गई, उनमें से उसने 22 में जांच पूरी कर ली थी और रिपोर्ट भी सौंपीं, जबकि दो जांच के लिए वैश्विक नियामकों से जानकारी की जरूरत थी।

मई में सौंपी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने कहा था कि उसे किसी तरह की नियामकीय विफलता का पता नहीं चला है और अदाणी फर्मों में हेरफेर का कोई प्रमाण नहीं मिला था। हालांकि सेबी की जांच को ‘बगैर गंतव्य वाली यात्रा’ करार दिया था।

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले के बाद, सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) नियमों में संशोधन कर खास सीमा से अधिक के एफपीआई में आर्थिक हितों का खुलासा अनिवार्य बना दिया।

पिछले 10 महीनों के दौरान, अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण सुधरकर 4.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, हालांकि यह 24 जनवरी (हिंडनबर्ग मामले से पहले) को समूह की बाजार वैल्यू के मुकाबले लगभग 7.9 लाख करोड़ रुपये कम है।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने समूह के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा योगदान दिया। यह शेयर 8.9 प्रतिशत चढ़ा, जिसके बाद अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज में 5.6 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई। अदाणी टोटाल गैस और अदाणी एनर्जी ने 20 प्रतिशत अपर लिमिट को छुआ।

अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पावर को छोड़कर, समूह के सभी अन्य शेयर अपने 24 जनवरी के बंद भाव के मुकाबले 14 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच गिरावट का शिकार हुए हैं।

सुनवाई पूरी होने के बाद चढ़े शेयर

समूह के बाजार पूंजीकरण में 11 अप्रैल के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई। हिंडनबर्ग मामले में अदालती सुनवाई पूरी होने से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है।

First Published - November 28, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट