अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी | फाइल फोटो
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को ग्रुप की सालाना आम सभा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक हर साल 15 से 20 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। यह पैसा ग्रुप के अलग-अलग कारोबार जैसे बंदरगाह, हवाई अड्डे, रिन्यूएबल एनर्जी, डेटा सेंटर, सीमेंट और गैस-बिजली सेक्टर में लगाया जाएगा। अदाणी ने यह भी बताया कि उनका ग्रुप 2030 तक 100 गीगावाट बिजली उत्पादन क्षमता हासिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। यह बिजली रिन्यूएबल और पारंपरिक स्रोतों से मिलकर बनेगी।
अदाणी ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप से किसी को भी अमेरिकी कानून (FCPA) तोड़ने या न्याय में बाधा डालने का दोषी नहीं ठहराया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा, “हम चुनौतियों से कभी पीछे नहीं हटे। हमारी गवर्नेंस वैश्विक स्तर की है और हमारा अनुपालन ढांचा अटल है।”
यह बयान 2023 में अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की उस रिपोर्ट के बाद आया, जिसमें अदाणी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। उस वक्त ग्रुप का मार्केट वैल्यू 150 अरब डॉलर से ज्यादा गिर गया था और बड़ा पब्लिक ऑफर रद्द करना पड़ा था।
Also Read: अमेरिका में Adani Group पर 265 मिलियन डॉलर घूसकांड का आरोप, गौतम अदाणी ने AGM में दी सफाई
अदाणी ने बताया कि ग्रुप ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप की कुल आय 7 फीसदी बढ़कर 2,71,664 करोड़ रुपये हो गई, जबकि EBITDA 8.2 फीसदी बढ़कर 89,806 करोड़ रुपये रहा। ग्रुप का नेट डेट-टू-EBITDA अनुपात 2.6 गुना रहा, जो वित्तीय मजबूती को दर्शाता है। अदाणी पावर ने 100 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का आंकड़ा पार किया और 2030 तक 31 गीगावाट क्षमता का लक्ष्य रखा है। वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है, जिसका लक्ष्य 2030 तक 50 गीगावाट है।
अदाणी पोर्ट्स ने 450 मिलियन टन कार्गो हैंडल किया, जबकि कोयला और लौह अयस्क का उत्पादन 47 मिलियन टन तक पहुंचा। सीमेंट कारोबार में भी ग्रुप ने 100 मिलियन टन का आंकड़ा छू लिया है और 2027-28 तक इसे दोगुना करने का लक्ष्य है। अदाणी एयरपोर्ट्स ने 94 मिलियन यात्रियों को हैंडल किया और नवी मुंबई के नए हवाई अड्डे का पहला टेस्ट फ्लाइट पूरा हो चुका है। इसके अलावा, धारावी स्लम को भारत का सबसे बड़ा शहरी पुनर्वास प्रोजेक्ट बनाने की योजना भी तेजी से चल रही है।