कंपनियां

अदाणी ग्रुप को सॉवरिन वेल्थ फंड से मिला 3 अरब डॉलर का क्रेडिट: रिपोर्ट

Published by
एजेंसियां
Last Updated- March 01, 2023 | 3:41 PM IST

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने अपने लेनदारों को बताया है कि उसे एक सॉवरिन वेल्थ फंड से तीन अरब डॉलर का क्रेडिट मिला है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बुधवार को समाप्त होने वाले तीन दिवसीय निवेशक रोड शो के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रतिभागियों को वितरित किए गए एक मेमो का हवाला देते हुए कहा कि सॉवरिन वेल्थ फंड से मिले क्रेडिट का आकार पांच अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है।

हालांकि, इस मेमो में सॉवरिन वेल्थ फंड की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों ने पहचान बताने से इनकार कर दिया क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे।

वहीं, इस मामले में अदाणी ग्रुप के एक प्रवक्ता को टिप्पणी के लिए रॉयटर्स द्वारा भेजे गए सवाल का खबर बनाये जाने तक जवाब नहीं मिला है।

First Published : March 1, 2023 | 3:35 PM IST