कंपनियां

Adani Green ने 1,799 मेगावॉट सौर ऊर्जा के लिए किया करार

अदाणी ग्रीन ने भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन में बड़ा बदलाव किया

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 25, 2023 | 11:52 PM IST

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 1,799 मेगावॉट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है। कंपनी ने कहा, ‘इस पीपीए पर हस्ताक्षर के साथ कंपनी ने 8,000 मेगावाट के विनिर्माण-संबद्ध सौर निविदा के तहत बिजली आपूर्ति का समझौता पूरा कर लिया है।

कंपनी को जून 2020 में सेकी से यह अनुबंध मिला था।’ कंपनी ने मुख्य कार्याधिकारी अमित सिंह ने कहा कि हमें सबसे बड़े हरित पीपीए को पूरा करने और एक भरोसेमंद ऊर्जा परिदृश्य को साकार करने में खुशी हो रही है।

भारत के वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट हरित ईंधन क्षमता हासिल करने के लक्ष्य के अनुरूप अडाणी ग्रीन 45 गीगावाट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। यह हमारी मौजूदा परिचालन क्षमता का पांच गुना है।

कंपनी ने सेकी की विनिर्माण से जुड़ी सौर पीवी निविदा की प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है। इसमें दो गीगावाट क्षमता की पीवी (फोटो वोल्टिक) सेल और मॉड्यूल विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करना शामिल है।

अदाणी ग्रीन पहले ही अपनी सहयोगी कंपनी मुंद्रा सोलर एनर्जी लिमिटेड (एमएसईएल) के माध्यम से दो गीगावाट सालाना क्षमता वाला एक सौर पीवी सेल और मॉड्यूल विनिर्माण कारखाना चालू कर चुकी है।

यह संयंत्र गुजरात के मुंद्रा में स्थित है। अदणी ग्रीन के पास अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लिमिटेड के माध्यम से मुंद्रा सोलर एनर्जी लिमिटेड के 26 प्रतिशत शेयर हैं।

First Published : December 25, 2023 | 11:52 PM IST