भारत के अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी ने मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी के पुनर्विकास के लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम को नियुक्त किया। परियोजना के बढ़ते विरोध के बीच एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक के पुनर्निर्माण में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
धारावी न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क का तीन चौथाई है और काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। देश की वित्तीय राजधानी के केंद्र में बसी इन झुग्गियों में हजारों परिवार बसर करते हैं। यहां रहने वाले कई लोगों के पास पीने का पानी और साफ शौचालय भी नहीं है।
इसका पुनर्निर्माण एक बहुत बड़ा काम है। पहली बार साल 1980 में इसकी कल्पना की गई थी।
Also read: नई सरकारी परियोजनाओं में आई रिकॉर्ड कमी, रिपोर्ट में सामने आए डेवलपमेंट के कई आंकड़े
महाराष्ट्र सरकार ने गत जुलाई में 625 एकड़ (253 हेक्टेयर) क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए अदाणी के 61.9 करोड़ डॉलर की बोली को मंजूरी दी थी। तब सरकारी अधिकारियों ने इसे विश्व की सबसे बड़ी शहरी पुनर्निर्माण योजना बताया था।
संयुक्त उद्यम धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपीपीएल) ने सोमवार को बताया कि वह पुनर्विकास के लिए आर्किटेक्ट हफीज कॉन्ट्रैक्टर, अमेरिकी डिजाइन कंपनी सासाकी और ब्रिटेन की कंसल्टेंसी फर्म बुरो हैपोल्ड के साथ साझेदारी कर रही है।