Adani Energy Solutions Q2 results: अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में उसे 194 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,421 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,032 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के अनुसार, ग्राहकों की संख्या बढ़ने समेत विभिन्न कारणों से उसकी आय बढ़ी है।