कंपनियां

Adani Group की कंपनी AESL ने Q1 में कमाया ₹538.94 करोड़ का मुनाफा, आय बढ़कर ₹7,000 करोड़ के पार

कंपनी की कुल आय इस तिमाही में बढ़कर 7,025.49 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,489.97 करोड़ रुपये थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 24, 2025 | 4:05 PM IST

Adani Energy Q1 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने बीती जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25-26 की पहली तिमाही में 538.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह मुनाफा इसलिए भी बड़ा माना जा रहा है क्योंकि कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 1,190.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बार मुनाफे की बड़ी वजह ट्रांसमिशन बिजनेस से मिली बढ़ी हुई आय रही।

कंपनी की कुल आय इस तिमाही में बढ़कर 7,025.49 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,489.97 करोड़ रुपये थी। ट्रांसमिशन बिजनेस से आय 1,746.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,188.19 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से आय में थोड़ी कमी आई और यह 3,372.94 करोड़ रुपये से घटकर 3,359.84 करोड़ रुपये रही।

कंपनी के CEO कंदर्प पटेल ने कहा कि मानसून खत्म होने के बाद दूसरी तिमाही से AESL की पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) और नई बोली गतिविधियों में खासी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Also Read: ₹60,000 करोड़ से Adani का हेल्थकेयर में बड़ा दांव, बनाएंगे AI-बेस्ड अस्पतालों की चेन

क्या करती है AESL?

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) भारत में बिजली से जुड़े कई काम करती है। कंपनी का मुख्य काम बिजली ट्रांसमिशन (यानी एक जगह से दूसरी जगह बिजली पहुंचाना) और डिस्ट्रीब्यूशन (घरों, दफ्तरों और फैक्ट्रियों तक बिजली पहुंचाना) है। AESL देश की सबसे बड़ी निजी बिजली ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसकी लाइनें 16 से ज्यादा राज्यों में फैली हैं।

कंपनी मुंबई जैसे बड़े शहरों में बिजली सप्लाई करती है और करीब 1.2 करोड़ ग्राहकों को सेवा देती है। इसके अलावा AESL अब स्मार्ट मीटर लगाने का काम भी कर रही है, ताकि लोग अपने बिजली के इस्तेमाल और बिल को आसानी से देख सकें। कंपनी ने 2 करोड़ से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई है। इसके अलावा AESL कूलिंग सिस्टम्स जैसे बड़े बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स के लिए सेंट्रल AC सिस्टम भी बनाती है। साथ ही, यह कंपनी पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्रीन एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) के इस्तेमाल की दिशा में भी काम कर रही है।

First Published : July 24, 2025 | 3:58 PM IST