अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई (AEML) अगले साल के अंत तक मुंबई के अपने सात लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने पर 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अदाणी ट्रांसमिशन की सहायक कंपनी AEML ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के पहले चरण में कंपनी सात लाख उपभोक्ताओं तक पहुंचेगी और बाकी 20 लाख उपभोक्ताओं को भी वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक स्मार्ट मीटर सौंप दिए जाएंगे। AEML के मुख्य परिचालन अधिकारी कपिल शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब तक मुंबई क्षेत्र में 1.10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और पहले चरण के बाकी 5.90 लाख स्मार्ट मीटर भी दिसंबर, 2023 तक लगा दिए जाएंगे।
शर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली खपत के बारे में तत्काल पता चल पाएगा और कंपनी को भी बिलों का भुगतान जुटाने में सहूलियत होगी। अगर समय पर बिल का भुगतान नहीं होगा तो स्मार्ट मीटर को दूर से ही निष्क्रिय किया जा सकता है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कंदर्प पटेल ने कहा कि प्रत्येक स्मार्ट मीटर पर करीब 1,000 रुपये की अतिरिक्त लागत आएगी। लेकिन इसे लगाने पर होने वाले खर्च की भरपाई आसानी से हो जाएगी।
पटेल ने कहा कि स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाने पर लगने वाले 500 करोड़ रुपये का इंतजाम आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा लेकिन इसका बोझ आखिर में बिजली उपभोक्ताओं को ही उठाना होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मीटर से लाभ अधिक होगा और बढ़ा बिल आने की संभावना घटेगी। AEML पिछले चार साल से देश की आर्थिक राजधानी में बिजली का वितरण कर रही है। उस समय इसने अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस एनर्जी (Reliance Energy) का 18,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था।