अदाणी समूह (Adani Group) की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) ने रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़ी कंपनी स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। SEPL रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन (Trainman) की संचालक कंपनी है।
SEPL ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अदाणी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने SEPL की समूची हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता करने की घोषणा की थी।
अदाणी एंटरप्राइजेज ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, “कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अदाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3.56 करोड़ रुपये में 29.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।”
हालांकि अदाणी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने SEPL का जिक्र ‘ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग और सूचना प्लेटफॉर्म’ के रूप में किया था लेकिन शनिवार को उसने इसे ‘ई-कॉमर्स और वेबसाइट विकास’ से संबंधित कंपनी बताया।
अदाणी समूह के रेल टिकट कारोबार से जुड़ने की घोषणा पर पिछले महीने कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि अदाणी के ट्रेनमैन प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करने से अंततः भारतीय रेलवे की टिकटिंग इकाई IRCTC के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो सकता है।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि भारतीय रेलवे में रोजाना करीब 14.5 लाख आरक्षित टिकट बुक किए जाते हैं। इनमें से लगभग 81 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होती है और IRCTC के जरिए ही बुक किए जाते हैं। इस स्थिति में IRCTC और ट्रेनमैन जैसे उसके एजेंटों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। IRCTC की टिकटिंग साझेदार ट्रेनमैन की कुल आरक्षित टिकटों में 0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।