अदाणी समूह ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपना अब तक का सबसे मजबूत परिचालन प्रदर्शन दर्ज किया। उसकी बुनियादी ढांचा कंपनियों ने रिकॉर्ड आय अर्जित की और उनका ऋण वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के सबसे कम स्तर में से एक रहा। समूह ने एक बयान में यह जानकारी दी।
समूह का पिछले 12 महीने का एबिटा इससे पिछले साल की तुलना में करीब 10 फीसदी बढ़कर 90,572 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह पहला मौका था जब अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों ने पिछले 12 महीने के एबिटा के मामले में 90,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। उनका तिमाही प्रदर्शन भी नए शिखर पर पहुंच गया। पहली तिमाही का एबिटा 3.3 फीसदी बढ़कर 23,793 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
समूह ने कहा कि उसका ऋण बड़ी वैश्विक बुनियादी ढांचा कंपनियों के सबसे कम स्तर में से एक रहा। मार्च 2025 तक शुद्ध कर्ज-एबिटा अनुपात 2.6 गुना था। परिचालन से प्राप्त रकम यानी कर-पश्चात नकदी रिकॉर्ड 66,527 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। बुनियादी ढांचा कंपनियों के पास 53,843 करोड़ रुपये का नकद शेष था जो सकल ऋण के करीब 19 फीसदी के बराबर है और कम से कम 21 महीनों के लिए नकदी उपलब्ध कराता है। सकल ऋण 2.41 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 तक 2.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जिसमें भारतीय बैंकों की कुल हिस्सेदारी 50 फीसदी है। वित्त वर्ष 2025 तक शुद्ध ऋण 2.36 लाख करोड़ रुपये था।
अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत आने वाले प्रमुख बुनियादी ढांचा कारोबारों- यूटिलिटीज, परिवहन और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर ने जून तिमाही में समूह के एबिटा में 87 फीसदी का योगदान किया। हवाईअड्डे, सौर और पवन ऊर्जा निर्माण, और सड़कों सहित नई इन्फ्रास्ट्रक्चर परिसंपत्तियों ने पहली बार कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान किया।
अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटाल गैस और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस वाले यूटिलिटी सेगमेंट ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 11,895 करोड़ रुपये कमाए जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.2 फीसदी ज्यादा है। इस सेगमेंट ने पिछले 12 महीने के आधार पर 43,633 करोड़ रुपये कमाए। अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड से संचालित परिवहन सेगमेंट ने पहली तिमाही में 13 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,949 करोड़ रुपये और पिछले 12 महीने के आधार पर 21,154 करोड़ रुपये कमाए। अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबारों ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 2,825 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है।