फिर से सड़कों पर दिखेगा 90 के दशक का स्कूटर, LML कर रहा वापसी की तैयारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:41 PM IST

भारत में 90 के दशक की सबसे मशहूर टू- व्हीलर कंपनी LML यानी लोहिया मशीन्स लिमिटेड एक बार फिर से वापसी की तैयारी कर रही है। LML ने कुछ साल पहले दोपहिया वाहनों का निर्माण करना बंद कर दिया था।  कमजोरी बिक्री और घाटे के चलते कंपनी ने दो पहिया वाहनों की मैनुफैक्चरिंग को भारत में रोका था। 
 
अब LML के दो पहिया वाहन एक बार फिर से नए अवतार के साथ सड़कों पर दिख सकते हैं। LML को हाल ही में SG Corporate Mobility ने खरीद लिया था। एसजी कॉरपोरेट मोबिलीटी एक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जिसने हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेग्मेंट में कदम रखा है। अब ये कंपनी LML के स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी में है। 
 
बता दें कि लोहिया मशीन्स लिमिटेड (LML) ने 1980 के दशक में इटली की Piaggio के साथ पार्टनरशिप की थी।  इस पार्टरनशिप ने देश में लोकप्रिय स्कूटर LML Vespa को उतारा था।  हालांकि, 1999 के करीब Piaggio के साथ साझेदारी टूट गई और कंपनी दिवालिया हो गई। घाटे और कम मांग के कारण 2018 में इसने भारत में स्कूटर बनाने का कारोबार बंद कर दिया। 
 
SG Corporate Mobility के सीईओ योगेश भाटिया ने कहा है कि कंपनी जनवरी 2023 तक अपने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर्स को बाजार में उतार सकती है। इन स्कूटर्स में पैडल असिस्ट के साथ एक हाइपर बाइक, ई-स्कूटर और ई-बाइक शामिल हैं। कंपनी ई-स्कूटर को लॉन्च करके सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल बाजार को भी टारगेट करना चाहती है।

First Published : September 12, 2022 | 2:19 PM IST