जुलाई में वाहनों की बिक्री में 8 फीसदी की कमी- फाडा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:05 PM IST

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जुलाई में वाहनों की कुल बिक्री में कमी दर्ज की गई है। जुलाई 2021 में जहां कुल 155,9106 वाहनों की बिक्री हुई थी वहीं इस साल के जुलाई में 14,36,927 वाहनों की ही बिक्री हुई।
 
यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री जुलाई 2022 में सालाना आधार पर 5 फीसदी गिरकर 2,50,972 इकाई रही, जबकि जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 2,63,238 इकाई था। अगर बात यात्री वाहनों की करें तो उसमें भी 5 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इस साल जुलाई में यात्री वाहनों की कुल 2,50,972 इकाई बिकीं जबकि बीते साल इसी समयावधि में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 2,63,238 इकाई थी।
 
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी का कहना है कि जुलाई में भले बिक्री में कमी देखी गई हो लेकिन आगे वाहनों के कई नए मॉडल बाजार में आने वाले हैं, खासकर एसयूवी। जिसके कारण भविष्य में वाहनों की  बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
 
अगर बात दोपहिया वाहनों की करें तो पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 11 फीसदी घटकर 10,09,574 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की इस अवधि में यह 11,33,344 इकाई थी। जुलाई 2022 में कुल 59,573 ट्रैक्टर की बिक्री हुई जो जुलाई 2021 की कुल 82,419 से 28 फीसदी कम है। हालांकि तिपहिया और बड़े वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़ी है। पिछले महीने 50,349 तिपहिया वाहन बिके जो पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी अधिक थे। इसी तरह बड़े वाहनों की बिक्री में भी पिछले साल के मुकाबले 27 फीसदी की वृद्धि देखी गई। जुलाई में कुल 66,459 बड़े वाणिज्यिक वाहन बिके।

First Published : August 4, 2022 | 4:05 PM IST