facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

Zomato के 72 फीसदी कस्टमर कैश ऑन डिलिवरी ऑर्डर पर दे रहे 2,000 के नोट

Last Updated- May 22, 2023 | 8:34 PM IST
Zomato's dominance will be affected by ONDC, valuation of companies may decrease

फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म Zomato ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि शुक्रवार से उसके 72 फीसदी कैश ऑन डिलिवरी (CoD) ऑर्डर का भुगतान ग्राहकों ने 2,000 रुपये के नोट देकर किए हैं। यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रचलन से 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के दो दिन बाद आया है।

हालांकि, कंपनी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा कि यह कदम महज एक मार्केटिंग रणनीति थी और साझा किए गए आंकड़े का कोई तथ्यात्मक आधार भी नहीं था।

सूत्र ने कहा, ‘जोमैटो की मार्केटिंग टीम आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजाकिया पोस्ट करती रहती है। ट्वीट में दर्शाये गए आंकड़े मनमाने हैं और इनका कोई तथ्यात्मक आधार भी नहीं है। इसे एक मीम के तौर पर ट्वीट किया गया था।’

हालांकि, जोमैटो से इस बारे में पूछे जाने पर उसने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।

रिजर्व बैंक ने साल 2018-19 में ही 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी। उसने कहा कि प्रचलन में मौजूदा नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जमा किया जा सकता है या फिर इसे बदला जा सकता है। हालांकि, ये नोट इस अवधि के अंत तक वैध मुद्रा बने रहेंगे।

फिर भी, उपभोक्ताओं के बीच नोटों से छुटकारा पाने की तत्परता बनी हुई है। कई जोमैटो ग्राहकों ने शनिवार को ट्वीट कर अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि फूड एग्रीगेटर कंपनी के डिलीवरी पार्टनरों ने 2,000 रुपये के नोट स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

First Published - May 22, 2023 | 8:34 PM IST

संबंधित पोस्ट