facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Zomato के 72 फीसदी कस्टमर कैश ऑन डिलिवरी ऑर्डर पर दे रहे 2,000 के नोट

Last Updated- May 22, 2023 | 8:34 PM IST
Zomato's dominance will be affected by ONDC, valuation of companies may decrease

फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म Zomato ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि शुक्रवार से उसके 72 फीसदी कैश ऑन डिलिवरी (CoD) ऑर्डर का भुगतान ग्राहकों ने 2,000 रुपये के नोट देकर किए हैं। यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रचलन से 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के दो दिन बाद आया है।

हालांकि, कंपनी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा कि यह कदम महज एक मार्केटिंग रणनीति थी और साझा किए गए आंकड़े का कोई तथ्यात्मक आधार भी नहीं था।

सूत्र ने कहा, ‘जोमैटो की मार्केटिंग टीम आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजाकिया पोस्ट करती रहती है। ट्वीट में दर्शाये गए आंकड़े मनमाने हैं और इनका कोई तथ्यात्मक आधार भी नहीं है। इसे एक मीम के तौर पर ट्वीट किया गया था।’

हालांकि, जोमैटो से इस बारे में पूछे जाने पर उसने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।

रिजर्व बैंक ने साल 2018-19 में ही 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी। उसने कहा कि प्रचलन में मौजूदा नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जमा किया जा सकता है या फिर इसे बदला जा सकता है। हालांकि, ये नोट इस अवधि के अंत तक वैध मुद्रा बने रहेंगे।

फिर भी, उपभोक्ताओं के बीच नोटों से छुटकारा पाने की तत्परता बनी हुई है। कई जोमैटो ग्राहकों ने शनिवार को ट्वीट कर अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि फूड एग्रीगेटर कंपनी के डिलीवरी पार्टनरों ने 2,000 रुपये के नोट स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

First Published - May 22, 2023 | 8:34 PM IST

संबंधित पोस्ट