लागत में बढ़ोतरी और गिरती आय से परेशान निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने 110 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इन कर्मचारियों में से 50 अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी हैं, जिनका अनुबंध पूरा हो गया है और अन्य 60 प्रोबेशनरी चालक दल के सदस्य हैं। चालक दल के 60 कर्मचरियों को निकाले जाने की खबर के बारे में पूछने पर जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल के ये सदस्य प्रोबेशन की अवधि में थे और विमानन कंपनी ने उनका अनुबंध खत्म करने का फैसला किया।
हालांकि अनुबंध खत्म किया जाना नियम और उनकी सेवा की शर्तों के अनुरूप है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि जेट एयरवेज ने लागत को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया है, ताकि वैश्विक मंदी के दौर में कंपनी की वित्तीय हालत सुधारी जा सके।
