कंपनियां

भारतीय रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों को मिलेगा Jio और Airtel का नया कनेक्शन

Published by
ध्रुवाक्ष साहा
Last Updated- April 28, 2023 | 11:14 PM IST

देश भर में भारतीय रेल के 11 लाख कर्मचारियों को टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) नए मोबाइल कनेक्शन मुहैया कराएंगी। बिजनेस स्टैंडर्ड को मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे की क्लोज्ड यूजर ग्रुप (CUG) योजना के विस्तार की नीति में निजी क्षेत्र की इन कंपनियों ने न्यूनतम बोली लगाई है।

आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक जियो 126 करोड़ रुपये कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू के लिए 7,28,000 सिम कार्ड मुहैया कराएगी, जबकि 84 करोड़ रुपये के एवज में 4,85,000 सिम कार्ड मुहैया कराएगी। एयरटेल दूसरी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है और उसे सबसे कम बोली लगाने वाली जियो की बोली से मिलान कराने पर ठेका मिला है।

भारतीय रेलवे ने पिछले साल CUG का विस्तार करने की योजना बनाई थी, जिससे 8,00,000 से ज्यादा अतिरिक्त रेल कर्मचारियों को इसके दायरे में लाया जा सके। इसके पहले सिर्फ जियो रेलवे को सेवा प्रदान करती थी। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक जियो ने 3,22,000 कर्मचारियों को कनेक्शन दिया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘रेलवे के बुनियादी ढांचे (इन्फ्रास्ट्रक्चर) में निवेश बढ़ाने के साथ यह महसूस किया गया कि अगर हर कर्मचारी को CUG कनेक्शन दे दिया जाए तो रेलवे के परिचालन को और कुशल बनाया जा सकता है। इससे रेलवे के अहम परिचालनों में देरी को उल्लेखनीय रूप से कम किया जा सकता है।’

रेलवे बोर्ड की ओर से 12 अप्रैल को जारी एक पत्र में कहा गया है, ‘उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रबंधन में विस्तारित CUG योजना 13 अप्रैल 2023 से प्रभाव में आएगी। यह मौजूदा CUG योजना का स्थान लेगी, जिसका प्रबंधन रेलटेल कॉर्पोरेशन आफ इंडिया करता था।’

इन कनेक्शनों को 4 अलग अलग योजनाओं में विभाजित किया गया है। इसका आवंटन कर्मचारियों के ग्रेड के मुताबिक किया जाएगा। इनमें से ज्यादातर नए फोन नंबर प्लान सी के तहत दिए जाएंगे, जो रेलवे के ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए हैं।

Also read: Koo Layoffs : फंडिंग की कमी के कारण Koo ने अपने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण हाल की पॉलिसी में शुल्क की तय दरें पिछली दरों की तुलना में 10 प्रतिशत के करीब कम हैं, जिससे रेलवे की प्रति उपभोक्ता लागत घटेगी।
इस सिलसिले में जियो और एयरटेल ने समाचार दिए जाने तक पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

इसका एक लाभ यह भी है कि रेलवे उन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ा रही है, जहां नेटवर्क की गुणवत्ता खराब है। उपरोक्त उल्लिखित अधिकारी ने कहा, ‘नया सीयूजी कनेक्शन देश के हर कर्मचारी को दिया जाएगा, ऐसे में ऑपरेटर उन इलाकों में टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने को प्रोत्साहित होंगे, जिनकी अब तक उपेक्षा की गई है। इसकी वजह यह है कि रेलवे का विस्तार देश के दूरस्थ इलाकों तक है। इसकी वजह से नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर होने की संभावना है।’

First Published : April 20, 2023 | 8:01 PM IST