सत्यम के बोर्ड में और नियुक्तियां जल्दी हो सकती हैं, नकदी एक समस्या है

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- January 12, 2009 | 6:39 PM IST

सत्यम कंप्यूटर के नवगठित बोर्ड के पहले बैठक में दीपक पारेख ने कहा कि सरकार बोर्ड में जल्द ही कुछ और निदेशकों की नियुक्ति करेगी और अध्यक्ष का चुनाव पूर्ण बोर्ड करेगा।
करीब 7,800 करोड़ रुपये के घोटाले से जूझ रही कंपनी के लिए पुनर्गठित निदेशक मंडल की बैठक में नकदी की कमी समेत सभी फौरी मुद्दों से निपटने के लिए विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गई।
पारेख ने कहा कि सत्यम के पास रोजमर्रा के काम के लिए पूंजी पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने बोर्ड के दो अन्य सदस्यों किरण कार्णिक और सी. अच्युतन के साथ मिलकर सत्यम के खातों की नई ऑडिट परीक्षा के लिए 48 घंटे के अंदर स्वतंत्र ऑडिट कंपनी की नियुक्ति करने की भी घोषणा की।
पारेख ने कहा कि कंपनी के लिए नए मुख्य कार्याधिकारी और मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने की जरूरत है। हालांकि पहली प्राथमिकता ग्राहकों, कर्मचारियों, आपूर्तिकर्ताओं और निवेशकों में भरोसा कायम करना है।
सी. अच्युतन ने बताया कि बोर्ड के कंपनी के लिए कानूनी मामलों से बचाव की मांग नहीं की है। यह पूछने पर कि पीडब्ल्यूसी के खिलाफ मामला दायर किया जाएगा पारेख ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना अभी बहुत जल्दी होगी।

First Published : January 12, 2009 | 6:39 PM IST