रिटेल स्टोरों में सब्जियों के भाव हो रहे कम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 6:06 AM IST

मांग बढ़ाने के मकसद से देश की प्रमुख खुदरा कंपनियां सब्जियों की कीमतों में कमी का इरादा बना रही हैं।


यदि ऐसा हुआ तो लंबे इंतजार के बाद लोगों को सस्ती सब्जियां खाने को मिलेंगी। खबर है कि प्रमुख रिटेल स्टोर बिग एपल शुक्रवार से तीन दिनों तक सस्ती दरों पर सब्जियां बेचेगी। दूसरी ओर मदर डेयरी ने 23 नवंबर से ही सब्जियों की कीमतों में कटौती कर दी है।

गौरतलब है कि मदर डेयरी ने प्रयोग के लिए महज दो दिनों के लिए कीमतों में कटौती की थी। इस कटौती के बाद जब मदर डेयरी ने पाया कि उसकी बिक्री 20 फीसदी तक बढ़ गई तो उसने इस योजना को अगली घोषणा तक जारी रखने का फैसला किया।

बिग एपल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी कंपनी के दिल्ली में 65 बिक्री केन्द्र हैं। कीमतें घटाने के बाद कंपनी की बिक्री सिर्फ एक दिन में 30 प्रतिशत बढ़ गई।

बिग एपल ने मौसमी सब्जियों के अलावा आलू और टमाटर की कीमतें भी घटाकर इन्हें क्रमश: 3.90 रुपये और 17.90 रुपये प्रति किलो कर दी है, जबकि इनका खुदरा मूल्य क्रमश: 10-14 रुपये और 24 रुपये प्रति किलो है।

योजना के मुताबिक, बिग एपल में फूलगोभी 9 रुपये, गाजर 10, हरे मटर 20 रुपये, पत्तागोभी 10 रुपये, कद्दू 13 रुपये, सेम 25 रुपये, मेथी 10 रुपये, शिमला मिर्च 20 रुपये, बैंगन 20 रुपये और खीरा 10 रुपये प्रति किलो है।

First Published : December 1, 2008 | 12:02 AM IST