facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

उत्तराखंड ने उप्र से ज्यादा रखा गन्ने का समर्थन मूल्य

Last Updated- December 08, 2022 | 9:07 AM IST

लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड सरकार ने गन्ने का राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) घोषित कर दिया है।


सोमवार को राज्य विधानसभा मे गन्ना मंत्री मदन कौशिक ने इस संबंध में घोषणा की। उनके मुताबिक, 2008-09 सीजन के लिए बेहतरीन गुणवत्ता की कीमत जहां 148 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है, वहीं मामूली किस्म के गन्ने की एसएपी 143 रुपये रखी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, किसानों के लिए यह घोषणा काफी महत्वपूर्ण है। कौशिक ने बताया कि उत्तराखंड में गन्ने की एसएपी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से 3 रुपये अधिक रखी गई है। मालूम हो कि पिछले साल बेहतरीन किस्म के गन्ने का भाव 132 रुपये था तो औसत किस्म के गन्ने के लिए 127 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था।

कौशिक ने बताया कि राज्य सरकार ने 2006-07 सीजन का किसानों का सारा बकाया चुकता कर दिया है और 2007-08 सीजन के लिए 56 करोड़ रुपये के बकाए में से अब तक 42 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है।

कौशिक ने यह भी बताया कि राज्य सरकार बाकी बचे बकाए के भुगतान के लिए निजी मिलों पर लगातार दबाव बनाए हुए है।

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल राज्य में गन्ने का उत्पादन जहां 7.85 करोड टन रहा था, वहीं अनुमान है कि इस बार उत्पादन घटकर 6.30 करोड़ क्विंटल रह जाएगा। इसी तरह गन्ने का रकबा भी 20 फीसदी घटा है। उम्मीद है कि 2008-09 के दौरान रकबा घटकर 1.07 लाख हेक्टेयर रह जाएगा।

किसानों के लिए राज्य सरकार की इस घोषणा का खासा महत्व है। राज्य के कई इलाकों में किसानों ने गन्ने की एसएपी घोषित करने और बकाया चुकता करने के लिए हथियार तक उठा लिए थे। विशेषकर हरिद्वार जिले में जहां इसे लेकर आंदोलन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

किसान इस बात को लेकर भी काफी नाराज थे कि कई निजी चीनी मिलों ने लंबे समय से उनके बकाए का भुगतान नहीं किया था। गन्ना आयुक्त कार्यालय का अनुमान है कि अभी भी इन मिलों के पास किसानों का 26 करोड़ रुपये बाकी है।

First Published - December 15, 2008 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट