कमोडिटी

यूपी ने नहीं बढ़ाया गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य, किसान नाखुश

चीनी मिलों ने कहा था कि 2024-25 सत्र में रिकवरी में 0.3 से 1 प्रतिशत तक की तेज गिरावट आई है, जिससे उत्पादन लागत औसतन 140 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गई है।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- February 18, 2025 | 11:04 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2024-25 सीजन के लिए गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) में कोई बदलाव नहीं किया है। सूत्रों ने कहा कि शुरुआती किस्म के लिए कीमत 370 रुपये प्रति क्विंटल बरकरार रखी गई है। सामान्य किस्म के गन्ने का एसएपी भी 360 रुपये क्विंटल पूर्ववत रखा गया है। चीनी सीजन अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

एसएपी वह दर होती है, जिस भाव पर राज्य की चीनी मिलें अनिवार्य रूप से किसानों को गन्ने का भुगतान करती हैं। यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड ने अपना अलग मूल्य तय कर रखा है, जिसे एसएपी कहा जाता है।

किसान संगठनों ने गन्ने के दाम यथावत रखे जाने पर नाराजगी जताई है। वे एसएपी कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग कर रहे थे। जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष भारती ने कहा कि इससे किसान कर्ज में आ जाएंगे और इसका ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। कुछ दिन पहले यूपी की निजी चीनी मिलों ने राज्य सरकार से संपर्क कर एसएपी न बढ़ाने का अनुरोध किया था।

सूत्रों ने कहा कि चीनी मिलों ने कहा था कि 2024-25 सत्र में रिकवरी में 0.3 से 1 प्रतिशत तक की तेज गिरावट आई है, जिससे उत्पादन लागत औसतन 140 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गई है।

First Published : February 18, 2025 | 11:04 PM IST