डीजल की कीमतों में और कमी तथा टोल एवं सेवा कर को समाप्त करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने 20 दिसंबर से देशव्यापी हडताल पर जाने की घोषणा की है।
ट्रांसपोर्ट कांग्रेस देश के 48 लाख ट्रकों के संगठनों की शीर्ष संस्था है। इसने डीजल में प्रति लीटर दस रुपये की कमी करने की मांग की है।
एआईएमटीसी के अध्यक्ष चरण सिंह लोहरा ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत घटकर 40 डॉलर प्रति बैरल रह गई है, इसलिए डीजल की कीमतों में कम से कम दस रुपये तक की कमी की जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि ट्रांसपोटरों के हाईवे टोल टैक्स में भी कटौती करनी चाहिए। मालूम हो कि जुलाई में ट्रकों ने सर्विस टैक्स में कमी करने के लिए देशव्यापी हडताल की थी और सरकार ने उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया था।