facebookmetapixel
Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, निवेशकों की बढ़ी चिंताविदेश घूमने जा रहे हैं? ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय ये गलतियां बिल्कुल न करें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसानफैमिली फ्लोटर बनाम इंडिविजुअल हेल्थ प्लान: आपके परिवार के लिए कौन सा ज्यादा जरूरी है?NPS New Rules: NPS में करते हैं निवेश? ये पांच जरूरी बदलाव, जो आपको जरूर जानना चाहिएतेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरासोना 70% और चांदी 30%! क्या यही है निवेश का सही फॉर्मूला?एयरलाइन मार्केट में बड़ा उलटफेर! इंडिगो ने एयर इंडिया ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में छोड़ा पीछेअब EPF का पैसा ATM और UPI से सीधे इस महीने से निकाल सकेंगे! सरकार ने बता दिया पूरा प्लान8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?31 दिसंबर तक बिलेटेड टैक्स रिटर्न फाइल का अंतिम मौका! लेट फीस, फाइन से लेकर ब्याज की पूरी जानकारी

अब नहीं सताएगी टमाटर की महंगाई

Last Updated- December 11, 2022 | 5:27 PM IST

महंगाई की मार के बीच उपभोक्ताओं को टमाटर की कीमतें राहत दिला रही हैं। इस माह टमाटर के दाम काफी गिर चुके हैं और आगे भी टमाटर की महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि टमाटर की नई फसल की पैदावार अच्छी बताई जा रही है। इसकी वजह बीते महीनों में टमाटर के दाम आसमान छूने के कारण उत्पादकों द्वारा बड़ी मात्रा में खेतों में टमाटर लगाना है। देश भर के खुदरा बाजारों में इन दिनो टमाटर 30 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। पिछले महीने टमाटर के दाम 100 रुपये किलो पार कर गए थे।
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस माह दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर 60 रुपये से घटकर 37 रुपये, मुंबई में 50 रुपये से घटकर 29 रुपये, लखनऊ में 54 रुपये से घटकर 32 रुपये और भोपाल में 52 रुपये से घटकर 47 रुपये प्रति किलो रह गए हैं। पिछले महीने एक-दो शहरों में टमाटर 100 से 110 रुपये किलो भी बिका था, जबकि इस माह दो शहरों में टमाटर का अधिकतम भाव 70 से 80 रुपये किलो है। पिछले माह औसत भाव करीब 49 रुपये किलो था, जबकि इस माह करीब 37 रुपये किलो है।
दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी संघ के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने बताया कि इस समय बेंगलुरु और शिमला से टमाटर की मंडी में 30 से 35 गाडिया आ रही है। अभी आ रही नई फसल की खासकर बेंगलुरु क्षेत्र में काफी अच्छी पैदावार हुई है। इस बार बेंगलुरु में एक टमाटर का नया बीज लगा है। जिसकी पैदावार और गुणवत्ता दोनो अच्छी है। श्रीनगर और पंजाब में भी टमाटर की पैदावार ठीक है। इस वजह से इन राज्यों में हिमाचल और कर्नाटक के टमाटर की मांग कम है। इससे भी टमाटर के भाव घटने को बल मिला है। इस माह मंडी में टमाटर के थोक भाव 25 से 45 रुपये किलो से घटकर 10 से 25 रुपये किलो रह गए हैं। भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे ने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों को टमाटर का 15 से 20 रुपये किलो भाव मिल रहा है। पिछले माह भाव 30 से 40 रुपये किलो था।
आगे टमाटर के दाम और भी घटने की संभावना है। गाढवे ने कहा कि अगले महीने से महाराष्ट्र के अहम टमाटर उत्पादक क्षेत्र नासिक से नई आवक होने लगेगी। बीते महीनों में भाव ज्यादा मिलने के कारण किसानों ने टमाटर खूब लगाया है। अभी तक हालात को देखते हुए अगले माह टमाटर के दाम घटकर 10 से 15 रुपये तक आने की संभावना है। कौशिक ने कहा फिलहाल तो सब जगह टमाटर की अच्छी पैदावार बताई जा रही है और मौसम भी अनुकूल है। वर्तमान स्थितियों में टमाटर के दाम घटने के आसार हैं। अगर बारिश से नुकसान भी हुआ तब भी टमाटर के थोक भाव बीते महीनों की तरह 40 रुपये से ऊपर जाने की संभावना कम ही है।  
केंद्र सरकार के दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक देश में वर्ष 2021—22 में 203 लाख टन टमाटर पैदा होने का अनुमान है। वर्ष 2020—21 में 211 लाख टन टमाटर पैदा हुआ था।
 

First Published - July 19, 2022 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट