facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

मूल धातुओं का लुढ़कना नहीं थमेगा अभी!

Last Updated- December 08, 2022 | 6:06 AM IST

विकसित और विकासशील देशों से मांग में हो रही कमी के मद्देनजर धातुओं की कीमतों में इस हफ्ते कमी की संभावना है।


दुनिया भर में आर्थिक हालात विशेषकर आवासीय सेक्टर के खराब होने से औद्योगिक धातुओं की मांग कम होने से कीमतों के घटने का अंदाजा लगाया जा रहा है। अमेरिका में नौकरियों में 2001 के बाद हुई सबसे अधिक कटौती के चलते वहां तांबे की खपत पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की संभावना है।

मालूम हो कि अमेरिका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तांबा खरीदार है, जिसका कि ज्यादातर इस्तेमाल घरों और कारों में होता है। हाल यह है कि इस समय अमेरिका, जापान और यूरोपीय संघ के देशों की अर्थव्यवस्थाएं मंदी के शिकार हैं।

दूसरी ओर दुनिया में मूल धातुओं के सबसे बड़े उपभोक्ता चीन की अर्थव्यवस्था के मौजूदा वित्तीय वर्ष में 7.5 फीसदी की दर से तरक्की करने के आसार हैं। लंदन मेटल एक्सचेंज द्वारा नियंत्रित गोदामों में इन धातुओं का भंडार काफी हो गया है।

चूंकि इस समय पूरी दुनिया के निर्माण क्षेत्र में नए प्रोजेक्टों की शुरुआत विरले ही हो रही है जबकि चल रहे निर्माण कार्य भी काफी बाधित हुए हैं। हाल यह है कि एलएमई के भंडारों में इस शुक्रवार को धातुओं का भंडार 2,91,650 टन तक पहुंच गया।

इस महीने भंडार में हुई यह लगातार उन्नीसवीं बढ़ोतरी है। इस तरह, वर्तमान में इन धातुओं का भंडार फरवरी 2004 के बाद सर्वाधिक स्तर तक पहुंच गया है।

अंतरराष्ट्रीय तांबा अध्ययन समूह (आईसीएसजी) के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2008-09 में उपभोग के बाद बचा तांबा 75 हजार टन को पार कर गया है।

मालूम हो कि पिछले साल की समान अवधि में तांबे का यह सरप्लस भंडार महज 22 हजार टन ही था। हालांकि पिछले हफ्ते मूल धातुओं की कीमतों में बीते हफ्ते अस्थिरता का दौर जारी रहा।

 तांबे की बात करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 3,565 डॉलर प्रति टन तक गिर गई थी। बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 3,742 डॉलर तक पहुंच गया।

हफ्ते के आखिर में इसमें फिर कमी हुई और यह 3,634 डॉलर तक पहुंच गया। इस तरह पिछले हफ्ते तांबे की कीमतों में 2.19 फीसदी की कमी हुई।

धातु उद्योग पर गहरी पकड़ रखने वालों की नजर में तांबे की कीमत फिलहाल इसकी उत्पादन लागत के आसपास मंडरा रही है। हालांकि कुछ दिन पहले की तुलना में इसकी कीमत ठीकठाक है।

इसी प्रकार अल्युमीनियम के दाम में बीते हफ्ते 1.08 फीसदी की कमी दर्ज हुई और भाव 1,758 डॉलर से गिरकर 1,739 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गए। जस्ते की कीमत में भी इस हफ्ते कमी हुई और यह 1,274.5 डॉलर प्रति टन से गिरकर 1,,206 डॉलर तक पहुंच गए।

जस्ते की कीमत में हुई यह कमी भी इसके भंडार के 18 लाख टन की सीमा को पार कर जाने से हुई। इस तरह इस साल की शुरुआत की तुलना में इसका भंडार तकरीबन दोगुना हो गया है, जबकि दिसंबर 1994 के बाद इसका भंडार सबसे ज्यादा है। बीते हफ्ते इसके भंडार में 6,975 टन की वृद्धि हुई।

सीसा की बात करें तो पिछले हफ्ते इसकी कीमत में सर्वाधिक कमी दर्ज हुई। इसकी कीमत 7.23 फीसदी लुढ़ककर 1,189 डॉलर से 1,103 डॉलर प्रति टन तक जा पहुंची है।

First Published - November 30, 2008 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट