सोने और चांदी की चमक पड़ी फीकी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:36 PM IST

 कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 764 रुपया गिरकर 52,347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 53,111 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस दौरान चांदी की कीमत भी 1,592 रुपये लुढ़ककर 58,277 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 59,869 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई था। 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए एमसीएक्स में सोने की कीमत में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,775 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 20.13 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही। 

First Published : August 16, 2022 | 5:21 PM IST