थम गया सोने में बढ़ोतरी का दौर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:40 AM IST

सर्राफा बाजार में लगातार चार दिनों से सोने की कीमतों में हो रही वृद्धि मंगलवार को जैसे थम सी गयी।


जबरदस्त बिकवाली की वजह से आज इसमें पिछले 13 दिनों में सबसे अधिक 220 रुपये की गिरावट आई और इसकी कीमत 12,510 रुपये प्रति ग्राम हो गई। सोने के मूल्यों में इस तरह की गिरावट इससे पहले 10 जून को देखी गई थी।

यूरो के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती के कारण पिछली रात न्यू यॉर्क में सोने की कीमतें दो सप्ताह के निचले स्तर पर आने की खबर से बिकवाली में तेजी आई है। इस खबर से वैकल्पिक निवेश के तौर पर सोने में निवेश के आकर्षण में कमी आई।

अगस्त डिलिवरी के सोने के वायदा सौदे के मूल्य में 21.90 डॉलर या 2.4 प्रतिशत की कमी आई और पिछली रात न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज इसकी कीमत घट कर 881.80 डॉलर प्रति औंस हो गई। जुलाई डिलिवरी वाले चांदी के वायदा सौदे में भी 73.2 सेंट की कमी आई और इसकी कीमत घट कर 16.665 डॉलर प्रति औंस हो गई, इसका प्रभाव घरेलू बाजारों के कारोबार पर भी देखा गया।

चांदी हाजिर में 940 रुपये की गिरावट आई और इसकी कीमत घट कर 23,810 रुपये प्रति किलो हो गया। साप्ताहिक डिलिवरी में 790 रुपये की कमी देखी गई और इसका मूल्य प्रति किलो 23,819 रुपये रहा। चांदी के सिक्के की कीमतों में भी कमी देखी गई। स्टैंडर्ड सोने और आभूषणों की कीमतें क्रमश: 12,510 रुपये तथा 12,360 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

First Published : June 24, 2008 | 11:21 PM IST