facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

मजबूत होने लगी खाद्य तेल की धार

Last Updated- December 08, 2022 | 5:43 AM IST

खाद्य तेल का बाजार सुधरने लगा है। कारोबारियों का डगमगाया विश्वास फिर से लौट रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान खाद्य तेल की कीमत में 3-4 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।


दस दिन पहले तक वनस्पति तेल के दाम लगातार गिर रहे थे। तेल बाजार में आयी इस फुर्ती से थोक कारोबरियों के साथ आयातकों में भी उत्साह आ गया है। वे फिर से वनस्पति तेल के आयात का आर्डर देने लगे है।

एक सप्ताह पहले सरकार ने कच्चे सोया तेल के आयात पर 20 फीसदी का शुल्क लगा दिया था। बाजार सूत्रों के मुताबिक इस कारण रिफाइन सोयाबीन तेल के आयात में तेजी आ गयी है।
खाद्य तेल बाजार के थोक कारोबारियों के मुताबिक वनस्पति तेल में खासकर कच्चे पाम तेल (सीपीओ) की कीमत में लगभग 20 सप्ताह के बाद सुधार दर्ज की गयी है।

गत अप्रैल-मई के दौरान 62 रुपये प्रति किलोग्राम तक की कीमत छूने वाला सीपीओ 8 दिन पहले तक 22-23 (कांडला पोर्ट पर) रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था।  65 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई छूने वाला सोयाबीन तेल थोक बाजार में 360-375 रुपये प्रति किलोग्राम तक नीचे चला गया।

कारोबारी कहते हैं, ‘वनस्पति में आयी इस जबरदस्त गिरावट के कारण 100 से अधिक तेल आयातक डिफॉल्टर साबित हो गए तो उनके आपस के संबंध भी बिगड़ने लगे थे।’ लेकिन पिछले चार-पांच दिनों में हुई तेजी के बरकरार रहने से फिर से बाजार में उम्मीद जगी है।

दिल्ली खाद्य तेल कारोबार संघ के पदाधिकारी लक्ष्मीचंद अग्रवाल कहत हैं, ‘कारोबार में 20 फीसदी तक की तेजी जरूर आयी है। वैसे भी ठंड के मौसम में वनस्पति तेल की मांग 5-10 फीसदी तक बढ़ जाती है।’ आयातक हरीश कहते हैं, ‘धंधे में फर्क आना शुरू हो गया है। तेल की कीमत निचले स्तर पर पहुंच गयी थी इसलिए अब सुधार होना लाजिमी था।’

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो महीनों से आयात बंद करने वाले आयातक अब नया ऑर्डर भी देने लगे हैं। रिफाइन सोयाबीन तेल के आयात पर मात्र 7.5 फीसदी का शुल्क है। कारोबारियों के मुताबिक सीपीओ पर आयात शुल्क लगने की  चर्चा का बाजार पर जरूर फर्क पड़ा है। 

हालांकि कच्चे सोया तेल पर आयात शुल्क लगाने से सोयाबीन के किसानों को जरूर राहत मिली है। इसकी कीमत में प्रति क्विंटल 100 रुपये की तेजी (1600 रुपये प्रति क्विंटल) आ गयी है।

चढ़ रहा वनस्पति तेल का भाव

वनस्पति तेल            सप्ताह पहले का भाव          वर्तमान भाव
कच्चा पाम तेल                         230                                260
सोया तेल                                    375                                 445
कॉटन तेल                                  360                                405
राइस तेल                                   250                                290
सरसों तेल                                  610                                650

(कीमत रुपये में प्रति 10 किलोग्राम)

First Published - November 26, 2008 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट