facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

चार जिंसों पर लगी पाबंदी की मियाद पूरी

Last Updated- December 08, 2022 | 6:42 AM IST

पिछले छह माह से आलू, रबड़, चना तथा सोया तेल में वायदा कारोबार पर लगा प्रतिबंध 30 नवंबर को खत्म हो गया।


लिहाजा यह इसी सप्ताह एक बार फिर शुरू हो जाएगा। वायदा बाजार आयोग के अध्यक्ष बी.सी. खटुआ ने इसकी जानकारी दी। सरकार ने तत्कालीन सरकार को समर्थन दे रहे वामदलों के दबाव के चलते इन चार उत्पादों के वायदा कारोबार को 6 मई से चार माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।

इस प्रतिबंध को बाद में 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। वामदलों का आरोप था कि वायदा कारोबार के कारण इन जिंसों के भाव बढ़ रहे हैं। खटुआ ने बताया कि नियामक को इस प्रतिबंध को आगे बढ़ाने के बारे में सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है।

खटुआ ने कहा कि अनुबंध आदि का फैसला करने में कुछ दिन लगेंगे, जिसके बाद कारोबार बहाल करने की अनुमति दी जाएगी।

आयोग इस बारे में शीघ्र ही एक सूचना जारी करेगा। प्रमुख जिंस एक्सचेंज एनएमसीई ने इन चार जिंसों में वायदा अनुबंध शुरू करने के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है।

सूत्रों का कहना है कि एनसीडीईएक्स तथा एमसीएक्स भी इस प्रक्रिया में हैं। आलू का कारोबार मुख्यत: एमसीएक्स में होता है जबकि चना तथा सोया तेल के सौदे एनसीडीईएक्स और रबड़ के सौदे एनएमसीई में प्रमुख रूप से होते हैं।

इस हफ्ते शुरू होगा आलू, रबड़, चना और सोया का वायदा कारोबार

First Published - December 1, 2008 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट