चीनी की वायदा कीमतें गिरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:51 PM IST

सरकार द्वारा भंडार एवं टर्नओवर सीमा लगाने की घोषणा किए जाने के बाद सटोरियों ने अपने भंडार कम करना शुरू कर दिया और इससे वायदा बाजार में चीनी की कीमतें गिर गई।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज एंड डेरिवेटिब्ज में चीनी का मार्च सौदा 1.45 फीसदी घटकर 2016 रुपए प्रति क्विंटल पर रह गया। इसमें 9040 लाट के लिए कारोबार हुआ।
इसी तरह अप्रैल सौदा भी 1.20 फीसदी घटकर 2074 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। इसमें 15870 लाट के लिए कारोबार हुआ जबकि मई सौदा एक फीसदी घटकर 2152 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इसमें 3750 लाट के लिए कारोबार हुआ। 
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि चीनी मिलों द्वारा चीनी की बिक्री से हाजिर बाजार में अधिक आपूर्ति और सरकार की तरफ से भंडार एवं टर्नओवर की सीमा लागू करने के बीच वायदा बाजार में इसकी कीमतों पर दबाव बना। 
उमा ट्रेडर्स के दीपक कुमार ने कहा सरकार की इस पहल से अल्पकालिक अवधि में चीनी की कीमतें 50 रुपए प्रति क्विंटल तक नरम होंगी। केंद्र ने मान्यता प्राप्त डीलर से भंडार लेने से 30 दिन का टर्नओवर सीमा लागू की है।

First Published : March 13, 2009 | 3:33 PM IST