facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

चीनी निर्यात आधा रहने के आसार

Last Updated- December 08, 2022 | 6:41 AM IST

भारत में चीनी उत्पादन में 22 प्रतिशत की गिरावट आने के अनुमान के बाद विश्व के दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक देश भारत का चीनी निर्यात लगभग 50 फीसदी घटकर 20 लाख टन रह जाने की उम्मीद है।


सरकारी अनुमान के अनुसार चीनी की शिपमेंट वर्ष 2008-09 (अक्तूबर से सितंबर) में घटकर 20 लाख टन रह जाने का अनुमान है। वर्ष 2007-08 में यह 46 लाख टन थी।

एक उद्योग विशेषज्ञ ने कहा कि शिपमेंट में कमी आएगी क्योंकि उत्पादन में कमी तथा घरेलू खपत पिछले वर्ष के 215 लाख टन से बढ़कर 220 लाख टन हो जाने से घरेलू कीमतों के मजबूत होने की संभावना है।

पिछले वर्ष सरकार ने तटीय क्षेत्रों में स्थित चीनी मिलों के लिए 1,350 रुपये प्रति टन तथा सुदूर क्षेत्रों में स्थिति मिलों के  लिए 1,450 करोड़ रुपये  का निर्यात पैकेज दिया था ।

क्योंकि विगत दो लगातार वर्षो में भारी उत्पादन की वजह से बाजार में चीनी की प्रचूरता थी। इस वर्ष चीनी उत्पादन घटकर 205 लाख टन रह जाने की संभावना है जो पिछले वर्ष 264 लाख टन था।

खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने पिछले सप्ताह कहा, ‘हमारा मानना है कि चीनी उत्पादन 210 लाख टन हो सकता है।’ महाराष्ट्र में कम बारिश के बाद इस वर्ष गन्ना उत्पादन घटने की वजह से चीनी उत्पादन का प्रभावित होना तय है।

इसके अलावा प्रदेश में परामर्शित मूल्य को बढ़ाकर 140 रुपये  प्रति क्विंटल किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई में विलंब से भी उत्पादन अनुमान में कमी आई है।

First Published - December 1, 2008 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट