विदेशों में तेजी की खबरों से निकल मजबूत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:25 PM IST

विदेशों से तेजी के समाचारों के बीच स्टाकिस्टों और औद्योगिक मांग बढ़ने से दिल्ली अलौह धातु बाजार में आज निकल की कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज हुई। बाजार सूत्रों के अनुसार, विदेशों से तेजी की खबरों के बीच औद्योगिक मांग बढ़ने से निकल की कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निकल के भाव 350 डॉलर चढ़कर 31500 डॉलर मीट्रिक टन बंद हुए। उधर, सीमित कारोबार के दौरान अन्य धातुओं के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए।

First Published : March 3, 2008 | 7:35 PM IST